Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Woman Of Secrets: इस पाकिस्तानी महिला पर अब गहराता जा रहा शक, जानिए ‘फूफी’ कौन, ‘फल’ क्या…

Woman Of Secrets: इस पाकिस्तानी महिला पर अब गहराता जा रहा शक, जानिए ‘फूफी’ कौन, ‘फल’ क्या…

Share this:

National News Update, New Delhi, Pakistani Woman Seema Haider Became Puzzle For Security Agencies & UP ATS :भारत की एक लड़के के लिए दीवानी बनी पाकिस्तानी महिला की बातों से इतने प्रकार के संकेत निकल रहे हैं कि उनका सही-सही आकलन करना आसान नहीं है। पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर पर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) का शक गहराता जा रहा है। अवैध रूप से घुसपैठ को लेकर जांच एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं। सीमा से जहां आईएसआई से संबंध होने को लेकर कोड वर्ड के बारे में पूछा जा रह है, वहीं उसके शुद्ध ‎हिंदी बोलने पर भी कुछ अलग किस्म का शक नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) भी इस मामले में सीमा हैदर से पूछताछ कर रहा है। एजेंसी की अभी तक की पूछताछ में यह भी पूछा गया कि क्या तुम्हें किसी ने मोबाइल फोन पर मैसेजिंग और इंटरनेट से चैटिंग में सावधानी बरतने के लिए कहा था? प्राप्त जानकारी के अनुसार एटीएस ने सीमा हैदर से पूछा कि क्या तुम कोई कोडवर्ड भी प्रयोग करती थी बातचीत करने के लिए। पूछताछ में यह भी पूछा कि क्या कभी ‘फूफी’ और ‘फल’ कोडवर्ड का भी प्रयोग किया था। बता दें कि आईएसआई में फूफी उस शख्स को कहा जाता है जो देश से जुड़ी जानकारियां आईएसआई तक भेजने का काम करता है। जहां फल रुपये के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

कमाल की शुद्ध हिंदी बोलती है महिला

सीमा हैदर के शुद्ध हिंदी बोलने पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। यूपी एटीएस ने सीमा से यह भी पूछा कि तुम इतनी शुद्ध हिंदी कैसे बोल लेती हो? तुम्हे हिन्दू रीति रिवाजों के बारे में कैसे पता है? सीमा हैदर के नोएडा स्थित रबूपुरा गांव तक पहुंचने में किन लोगों ने मदद की, इसे लेकर वह सही जवाब नहीं दे पाई है। यूपी एटीएस को पूछताछ में एक और महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है। सीमा ने कुछ सैन्य अधिकारियों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से मंगलवार की शाम तकरीबन 8:30 बजे तक पूछताछ की उसके बाद उसे रबूपुरा थाने ले जाया गया। देर रात 9 बजे तक सीमा हैदर को रबूपुरा पुलिस थाने की सुरक्षा में रखा गया था। इसके बाद एटीएस ने उसे सेफ हाउस में रखा है। सचिन भी उसके साथ ही था। सूत्रों के मुताबिक सीमा पाकिस्तानी महिला है इस कारण कोई हमला भी कर सकता है इसलिए सतर्कता बरत रही है। 

सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ जारी

कल तीसरे दिन भी सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ का सिलसिला जारी रहा है। जांच में जुटी यूपी पुलिस अब कुछ बैंक खातों से जुड़ी ट्रांजेक्शन भी चेक कर रही हैं जो सचिन और उसके जानकारों के हैं। जानकारी जुटाई जा रही है कि पाकिस्तान से चलने के बाद सीमा के पास कुल कितनी रकम थी, क्या उसने सचिन के खाते में कभी कोई रकम डाली थी। सचिन ने भी कुछ पैसे सीमा को दिए थे। सचिन ने कितनी रकम सीमा को दी थी, क्या सीमा ने उस पैसे को किसी खाते में ट्रांसफर करवाया था या क्यों मांगा गया था। बैंक डिटेल चेक करने के पीछे का मकसद किसी तरह के फाइनेंशियल सपोर्ट का पता लगाना है। जिस तरह से सीमा हैदर ने 5 पासपोर्ट तैयार किए और 2 बार पाकिस्तान से नेपाल आई और फिर भारत पहुंची, यह सब शक के दायरे में आ रहा है और उससे जुड़े रहस्यों के कारण उस पर शक बढ़ता जा रहा है।

Share this: