Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Women Power : ‘मामा’ की सरकार ने पुलिस भर्ती में महिलाओं को बनाया और ताकतवर, आरक्षण की सीमा…

Women Power : ‘मामा’ की सरकार ने पुलिस भर्ती में महिलाओं को बनाया और ताकतवर, आरक्षण की सीमा…

Share this:

Madhya Pradesh Update News, Bhopal, Women Reservation In Police Recruitment 5 Percentage Increased : ‘मामा’ के नाम से लोकप्रिय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग की बहाली में महिलाओं के आरक्षण को 30 से बढ़कर 35% कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बताया कि पुलिस में महिलाओं का 30 फीसदी आरक्षित कोटा बढ़ाकर 35 फीसदी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहनों और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ये फैसला किया गया है।

अन्य विभागों की नियुक्ति में भी बढ़ेगा कोटा

सीएम ने कहा कि अन्य सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती है, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी। बता दें कि बीते जुलाई माह में मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए कोटा आरक्षित करने की घोषणा की थी, जिसे अब बढ़ा दिया है।

वर्दी भत्ता भी बढ़ाया गया

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को जुलाई में पंचम वेतनमान देने की घोषणा की गई थी, जबकि, सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश भी लागू किए हैं। पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाने, आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता बढ़ाकर सालाना 5000 रुपए किया जा चुका है।

Share this: