Women’s Reservation Bill, parliament news, Rahul Gandhi, national news : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक पर चर्चा के दौरान जातिगत जनगणना करायी जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण को त्वरित लागू करने की भी मांग की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार चलानेवाले 90 सचिवों की सूची दिखाते हुए कहा कि इनमें से केवल 03 ही अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आते हैं। इसका अर्थ निकालते हुए उन्होंने आगे कहा कि देश के बजट का केवल 05 प्रतिशत ही ओबीसी के हाथों में है। राहुल ने कहा कि देश को पता चलना चाहिए कि देश में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज से आनेवालों की कितनी संख्या है।
सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
राहुल ने महिला आरक्षण विधेयक को लाने के पीछे सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने महिला आरक्षण से जुड़े इस विधेयक की तुलना ‘गोल पास’ करने से की और कहा कि इसे 7-8 साल आगे टालना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जनगणना और बाद में परिसीमन होने का इंतजार नहीं किया जाना चाहिए और महिला आरक्षण विधेयक को तुरंत लागू किया जाना चाहिए। महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में हुई डिबेट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने इस दौरान ओबीसी को भी इस बिल में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के बिना महिला आरक्षण बिल अधूरा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरे विचार से यह विधेयक आज ही लागू किया जा सकता है, लेकिन इसे आगे बढ़ने के मकसद से तैयार नहीं किया गया है।