Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Worrying Situation : मणिपुर में लापता इन 27 लोगों का कोई पता नहीं…

Worrying Situation : मणिपुर में लापता इन 27 लोगों का कोई पता नहीं…

Share this:

National News Update, Manipur, Imphal, 27 People Missing With 2 Journalists : मणिपुर में लगभग ढाई महीने से ज्यादा समय से जारी हिंसा के बीच यह चिंताजनक खबर आ रही है कि वहां पिछले कई दिनों से लापता 27 लोगों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। तब से अब तक स्थिति में आशा के मुताबिक कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

दो पत्रकार, दो नाबालिग और दो महिलाएं भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लापता लोगों में दो पत्रकार, दो नाबालिग और दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह सभी 27 लापता लोग गैर आदिवासी हैं। स्थानीय मीडिया के दो लापता पत्रकार- 47 वर्षीय एटम समरेंद्र सिंह और 48 वर्षीय युमखैबम किरणकुमार सिंह हैं।

27 लोगों में से कुछ मई से कुछ जून से और शेष जुलाई से लापता हैं और वे इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, टेंग्नौपाल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, थौबल और काकचिंग जिलों के रहने वाले हैं। विभिन्न थानों में गुमशुदगी के मामले दर्ज कराए गए हैं। लापता लोगों की उम्र 17 साल से 47 साल के बीच है।

Share this: