National News Update, Karnataka, Bengaluru, 6 High Court Judges Threatened To Kill : पूरे देश को अत्यंत चिंता में डालने वाली खबर मंगलवार को सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक हाई कोर्ट के छह जजों को जान से मारने की धमकी दी गई है। अनजान शख्स ने कोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के मुरलीधर को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और वॉट्सऐप मैसेज करके ये धमकी दी और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
मारने के लिए दुबई गैंग की बात
रिपोर्ट के अनुसार, कॉलर ने पाकिस्तानी बैंक ABL एलाइड बैंक लिमिटेड का अकाउंट नंबर भी दिया और कहा कि पैसा जमा नहीं किया गया तो दुबई गैंग जजों को मार डालेगी। कॉलर ने PRO के साथ कुछ नंबर भी शेयर करते हुए कहा कि ये इंडियन शूटर्स हमारे अपने शूटर्स हैं।
3 भाषाओं में भेजा गया है संदेश, बेंगलुरु पुलिस में FIR दर्ज
जिन जजों को मारने की धमकी दी गई है उनके नाम हैं- जस्टिस मोहम्मद नवाज, एच टी नरेंद्र प्रसाद, अशोक निजगन्नानवार, के नटराजन और वीरप्पा। PRO ने बताया कि ये कॉल 12 जुलाई को शाम 7 बजे आई थी। धमकी देने वाले ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में मैसेज भेजा। PRO ने इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के पास FIR दर्ज कराई है।