Uttar Pradesh news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। इसमें मंत्रिमंडल ने नगर पंचायतों के गठन समेत कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है। कैबिनेट में आए नगर पंचायतों के गठन और विस्तारीकरण के प्रस्ताव को पास किया गया। वाराणसी नगर निगम की सीमा का विस्तार होगा। रामनगर नगर पालिका परिषद को इसमें समाहित किया गया है।
नगर सृजन योजना को दी गई मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में नगर सृजन योजना को मंजूरी दी गयी है। इस योजना के तहत मास्टरप्लान बनाये जाएंगे। सभी जनप्रतिनिधियों की सलाह ली जाएगी। सड़क, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट्स,कम्युनिटी हॉल निर्माण, बाजार में जनसुविधाओं के कार्य हेतु, चौराहों पर जन कार्य, ओपन पार्क आदि के लिए इस योजना के तहत कार्य किये जायेंगे। कुल मिलाकर वाराणसी को और भव्य बनाने की कवायद है। पहले से भी सरकार ने बनारस के लिए बहुत काम किया है। अब यह काम हो जाने से शिव की नगरी बनारस और भव्य हो जाएगा।