UP Update News, Muzaffarnagar, Teacher Saved, FIR Against Journalist Juber : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में एक मुस्लिम छात्र की अन्य छात्रों से पिटाई करवाने के मामले में यूपी पुलिस की हैरत में डालने वाली कार्रवाई सामने आई है। इस मामले की आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी बचा ली गई। उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके विपरीत सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो डालने के लिए ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक और फैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ ही थाने में एफआईआर दर्ज हो गया है।
पीड़ित छात्र की पहचान उजागर करने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि जुबैर ने पीड़ित छात्र की पहचान को उजागर किया है। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मंसूरपुर पुलिस स्टेशन में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुजफ्फरनगर एसएसपी ने कहा कि शिकायतकर्ता खुब्बापुर गांव निवासी विष्णुदत्त ने अपनी शिकायत में मोहम्मद जुबैर पर आरोप लगाया गया है कि नेहा पब्लिक स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई के वायरल वीडियो में मोहम्मद जुबैर द्वारा पीड़ित बच्चे की पहचान को उजागर किया गया है। इसी शिकायत के आलोक में जुबैर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।