UP News Update, Lucknow, Noida, CM Yogi, Allotment of land in Noida Medical Device Park: विकास को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन क्लियर है। ऐसा विकास, जो नए रोजगार पैदा करे। इसे ध्यान में रखकर ही नोएडा के पास बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में यूपी सरकार ने 59 कंपनियों को जमीन आवंटित की है। ये कंपनियां अपना कारोबार स्थापित करने के लिए यहां पर करीब 415 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। यह जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई है।
5000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार
अधिकारियों के अनुसार इस निवेश से लगभग 5,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के पास यमुना एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 26 अप्रैल को आवंटियों को आवंटन पत्र सौंप दिए हैं।
बनाए जाएंगे चिकित्सा उपकरण
यूपी सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि गौतम बौद्ध नगर में 350 एकड़ के क्षेत्र में बनने वाला मेडिकल डिवाइस पार्क न केवल चिकित्सा उपकरणों का निर्माण करेगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। अधिकारी ने कहा कि पार्क में निर्मित होने वाले चिकित्सा उपकरणों की सूची काफी व्यापक और विविध है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार, यहां बनने वाले उपकरणों में आर्थोपेडिक इम्प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एनेस्थीसिया सुई और किट, एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, स्पाइनल इम्प्लांट, एक्स-रे मशीन, एंडोस्कोपिक, गैस्ट्रोलॉजी मेडिकल डिवाइस, बाइलरी स्टेंट, आईसीयू वेंटिलेटर, ईसीजी मशीन शामिल होंगे। .