Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नहीं देखा होगा ऐसा क्रूर पति : मासूम के साथ सो रही पत्नी के बेड पर चुपके से छोड़ा कोबरा, इसके बाद 

नहीं देखा होगा ऐसा क्रूर पति : मासूम के साथ सो रही पत्नी के बेड पर चुपके से छोड़ा कोबरा, इसके बाद 

Share this:

Odisha news, Ganjam news,National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news :  यह कहानी है एक निर्मोही पिता और कातिल पति की, जिसने एक सुनियोजित तरीके से पत्नी और मासूम बेटी को मार डाला, वह भी इस तरह से, जहां तक आपकी नजर जा ही नहीं सकती। यह शख्स है ओडिशा के गंजाम जिले के बरहमपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर कबीरसूर्य नगर थाना क्षेत्र के अधेगांव का 25 वर्षीय गणेश पात्रा, जिसने मासूम बेटी के साथ सो रही पत्नी के बेड पर कोबरा छोड़ दिया, जिसने दोनों की ही जान ले ली। आइए और जानें…

सपेरे से झूठ बोलकर खरीदा था नाग, प्लास्टिक के डब्बे में लेकर पहुंचा था घर 

बताया गया कि गणेश पात्रा का अपनी पत्नी बसंती पात्रा (23) के साथ वैवाहिक विवाद चल रहा था।उसकी शादी 2020 में हुई थी और उनकी देबास्मिता नाम की दो साल की बेटी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने एक सपेरे से झूठ बोल कर व धार्मिक कार्य का झांसा देकर नाग सांप खरीदा था और छह अक्टूबर को उसे एक प्लास्टिक के डब्बे में  लेकर आया और उस कमरे के उस बेड पर उसे छोड़ दिया, जहां उसकी पत्नी और बेटी सो रही थीं। अगली ही सुबह दोनों की मौत सर्पदंश से हो गई। आरोपी दूसरे कमरे में सोया था।

डेढ़ माह पुरानी घटना, गुरुवार को हुई गिरफ्तारी

गंजाम के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीना ने कहा कि पुलिस ने शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन उसके ससुर द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। हालांकि, घटना के लगभग डेढ़ महीने बाद  गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में  देरी हुई थी। पूछताछ में उसने शुरू में आरोप से इनकार किया, परंतु बाद में और बाद में अपना अपराध कबूल कर लिया।

Share this: