मध्य प्रदेश अंतर्गत उज्जैन जिले के पानदरिबा में रहनेवाले एक वृद्ध से फोटोकापी दुकानदार ने 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने वृद्ध की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसलिए हमें और आपको भी सावधान रहना चाहिए। किसी को पैसे देने से पहले सौ बार सोचना चाहिए कि जो हम गाढ़ी कमाई का पैसा दे रहे हैं वह भविष्य में वापस लौटेगा या नहीं।
आरटीजीएस से 22 लाख 60 हजार ट्रांसफर किया था
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के पानदरिबा निवासी 75 वर्षीय मोहनलाल चोरसिया ने शहीद पार्क फ्रीगंज में फोटो कापी की दुकान संचालित करनेवाले दिनेश पोरवाल को वर्ष-2018 से 2020 के मध्य आरटीजीएस के माध्यम से 22 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर किए। यह राशि मोहनलाल ने दिनेश को प्रापर्टी की खरीदी के लिए उधार दी थी।
पुलिस में ठगी का मामला दर्ज
दिनेश ने उक्त राशि लौटाने के लिए मोहनलाल को देना बैंक का फर्जी चेक दे दिया। मोहनलाल ने जब ये चेक बैंक में जमा किए तो वे बाउंस हो गए। इसके बाद वृद्ध ने दिनेश को मामला बताया ओर रुपए वापस करने को कहा। दिनेश ने जब आनाकानी की तो मोहनलाल ने महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने विवेचना पश्चात दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।