There is a unique way of cyber crime, which will defame you : जी हां, वह आपको देखकर मुस्कुराएगी। आपको पास बुलाएगी। आपको हर तरह से लुभाएगी, पर आप उसकी बातों में फंसना नहीं। यह साइबर क्राइम का एक नायाब तरीका है, जो आपको बदनाम तो कर ही देगी। वह आपकी नींद और आपका चैन छीन लेगी। दुनिया और महानगरों की बात कौन करे, आपकी रांची भी इन मामलों में सुरक्षित नहीं रही। दरअसल, यह कुछ बदनाम लड़कियों का गैंग है, जो आपको वीडियो कॉल कर आपको तरह-तरह से लुभाती है। इस बीच आप जैसे ही ऑनलाइन होते हैं, वह अपनी अश्लील तस्वीरों के साथ आपको टैग कर लेती है, इसके बाद क्या होता है, आगे पढ़िए…
अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी, मांगती है रुपए
दरअसल, इस हरकत की आड़ में सिर्फ और सिर्फ लोगों का फ़ासना, उन्हें डराना और अश्लील तस्वीरें वायरल कर बदनाम कर देने की धमकी देने के साथ ही उन्हें ब्लैकमेलिंग करना होता है। जो इन बातों को समझते हैं, वे सचेत रहते हैं और जो उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आ जाते हैं वे उसके शिकार हो जाते हैं, उनसे वे बदनाम लड़कियां लाखों रुपए ऐंठ लेती हैं। लोग बदनामी के डर से लाखों लूटा भी बैठते हैं। तो सचेत रहें उनकी चाल से।
चार यार कर रहे थे आपस में बात और आ गया वीडियो कॉल, फिर क्या हुआ
यह वाकया कहीं और का नहीं, झारखंड की राजधानी रांची का है। एक अधिवक्ता किसी केस को लेकर तीन अन्य लोगों के साथ डिस्कशन कर रहे थे। इसी बीच एक वीडियो कॉल आया, सामान्य तौर पर किसी क्लाइंट अथवा रिश्तेदार का कॉल समझ उन्होंने उसे उठा लिया। तभी उस वीडियो कॉल पर एक युवती कपड़े उतारती नजर आने लगी। इससे पहले कि वे उसे ऑफ करते उसने उनकी स्क्रीन शॉट ले ली। बहरहाल किसी आशंका से परेशान उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही अपने सोशल साइट्स पर लोगों को ऐसे मामलों से बचने की भी अपील की है।