New Delhi News: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड में नक्सल उन्मूलन अभियान में एक करोड़ के इनामी सहित आठ माओवादियों को ढेर किये जाने पर सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान निरन्तर जारी है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान निरन्तर जारी है। आज सुरक्षा बलों को नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए चल रहे अभियान में एक और महत्त्वपूर्ण सफलता मिली। झारखंड के बोकारो में लुगु हिल्स में मुठभेड़ में 08 माओवादी मारे गये, जिनमें एक शीर्ष स्तर का नक्सली नेता विवेक, जिस पर 01 करोड़ रुपये का इनाम था और दो अन्य कुख्यात नक्सली शामिल हैं। अभियान जारी है। हमारे सुरक्षा बलों की सराहना करें।’
नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान निरन्तर जारी : अमित शाह

Share this:
Share this: