Kolkata News: कोलकाता पुलिस ने लॉ कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप की जांच के सिलसिले में क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पुलिस गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों के साथ लॉ कॉलेज पहुंची थी।
तीनों मुख्य आरोपियों मोनोजीत मिश्रा, मौजूदा स्टूडेंट प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को सुबह करीब 4.30 बजे कॉलेज ले जाया गया। क्राइम सीन रीक्रिएट करने की प्रक्रिया को पूरा करने में पुलिस को करीब चार घंटे लगे। इसके बाद सभी को पुलिस स्टेशन वापस लाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जो नतीजे मिले हैं, उससे अब महिला के आरोपों से जांच की जाएगी और बाकी सबूतों से पुष्टि की जायेगी।
मामले की जांच फिलहाल कोलकाता पुलिस का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट कर रहा है। घटना 25 जून को राजधानी के कस्बा क्षेत्र में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई। 5 दिन बाद, 30 जून को कोलकाता पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को 12 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार किया था।
उधर कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्र संघ कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस स्मिता दास डे की बेंच ने कहा कि छात्र चुनाव होने तक इन कमरों में ताला मार दो।
लॉ कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप मामले में पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया

Share this:
Share this:


