होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कोयला ले जाने वाली माल गाड़ियों के कारण निरस्त रहेंगी 8 यात्री ट्रेनें, जाने कौन कौन ट्रेन रद्द की गई

IMG 20220428 165431

Share this:

बिजली घरों में कोयला की कमी ना इसके लिए भारतीय रेल कोयला ले जाने वाली माल गाड़ियों को उच्च प्राथमिकता दे रहा है। जिसके चलते मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली अप एंड डाउन की 8 रेल गाड़ियां 28 व 29 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक निरस्त रहेंगी।

बिजली घरों को कोयला पहुंचाने में जुटी हैं ट्रेनें

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि गरमी आने के कारण बिजली की खपत अत्यधिक बढ़ गई है तथा बिजली घरों में कोयला की कमी ना हो तथा बिजली घर तक कोयला की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। कोयला के सुगम तथा तीव्र गति से परिवहन हेतु भारतीय रेल कोयला ले जाने वाली माल गाड़ियों को उच्च प्राथमिकता देते हुए संचालित कर रहा है। सीनियर डीसीएम ने बताया है कि इसी कारण कुछ ट्रेनों को अग्रिम आदेशों तक निरस्त करने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है।

इन यात्री ट्रेनों पर पड़ेगा असर

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 14308 बरेली-प्रयागराज संगम 28 अप्रैल से,14307 प्रयागराज संगम-बरेली 29 अप्रैल से, 22453 लखनऊ-मेरठ 28 अप्रैल से, 22454 मेरठ-लखनऊ 29 अप्रैल से, 04380 बरेली-रोजा 28 अप्रैल से, 04379 रोजा- बरेली 29 अप्रैल से, 05331 व 05332 काठगोदाम-मुरादाबाद और मुरादाबाद- काठगोदाम 28 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक निरस्त रहेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates