झारखंड के बोकारो के एक प्रेमी युगल ने पंचायत चुनाव के ठीक पहले शादी की है। इस शादी का जब प्रेमी युगल के घर वालों ने विरोध किया तो प्रेमी जोड़े ने विरोध को दरकिनार करते हुए कोर्ट में शादी रचा ली। प्रेमी से शादी रचाने वाली प्रेमिका खुशबू ने कहा कि इस बार सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई है, ऐसे में पति मुझे इस सीट से मैदान में उतारना चाहते हैं। क्योंकि यह सीट उन्होंने पिछली बार जीती थी। इस बार भी उनके ही जीतने का पूरा-पूरा चांस है। लेकिन महिलाओं के लिए यह सीट आरक्षित हो जाने के कारण हमारे पति चुनाव नहीं लड़ पाते। इसलिए उन्होंने मुझसे शादी रचा कर मुझे चुनाव मैदान में उतार दिया।
सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए की शादी
इस चुनाव में जीतने की रणनीति के तहत एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली। मामला बोकारो के नावाडीह प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 से जुड़ा है। यहां के वर्तमान जिला परिषद सदस्य टिकैत महतो ने अपनी ही पंचायत गोनियाटो की रहने वाली और एमबीए की पढ़ाई कर चुकी प्रेमिका कुमारी खुशबू से चुनाव को देखते हुए शादी कर ली।
कोर्ट के बाद मंदिर में भी की शादी
दरअसल हुआ यह कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 इस बार सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। टिकैत महतो कुंवारा था, इसलिए जैसे ही सीट महिला के लिए आरक्षित हुई, उसने अपनी प्रेमिका कुमारी खुशबू से शादी का प्रस्ताव रखा। इस शादी का दोनों घरवाले पहले से विरोध कर रहे थे, लेकिन दोनों ने घरवालों का विरोध करते हुए कोर्ट मैरिज कर लिया। इसके बाद घरवालों ने सहमति प्रदान की तो दोनों ने मंदिर में जाकर ब्याह रचा लिया।