नशा बुरी लत है। इसके गिरफ्त में आया इंसान अपनी तलब पूरी करने के लिए जघन्य से जघन्य अपराध कर बैठता है। ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली के रान्होला इलाके में सामने आया है। यूं तो यह मामला 11 मई का है, लेकिन मामला अब प्रकाश में आया है। गत 14 मई को एक महिला की उसी के घर में हाथ पैर और मुंह बंधी हालत में मिली लाश मामले में पुलिस ने एक बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नशेड़ी है।
क्यों और कैसे की हत्या
उसने पुलिस को बताया कि जिस महिला की हत्या की गई है। उसने उससे लिफ्ट लिया था। लिफ्ट के बदले उक्त महिला ने उसे स्मैक देने या उसके लिए पैसे देने का वादा किया था। जब मैंने रात में उस महिला को उसके घर पहुंचा दिया तो उसने मुझे ना तो स्मैक दिया और ना ही उसके लिए पैसे। इससे मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने उक्त महिला को उसके घर में ही हाथ पैर और मुंह बांध दिए। और उसका गला घोट कर जान से मार डाला। उसका पर्स व फोन लेकर फरार हो गया। आरोपित की पहचान आनंद विहार पुराना उत्तम नगर निवासी दिनेश शर्मा उर्फ काकू के रूप में हुई है। आरोपित गत साल नवंबर में ही जेल से बाहर आया था।
एसीपी महेंद्र सिंह मीणा को मिली थी जांच
डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि गत शनिवार को रनहौला पुलिस को एक कॉल मिली थी। उसमें बताया गया कि कमरे में महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये डीडीयू अस्पताल भेजा। एसीपी महेन्द्र सिंह मीणा की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। शुरुआती जांच में मृतक महिला की पहचान प्लॉट नंबर 1, के-5 एक्सटेंशन, मोहन गार्डन में रहने वाली प्रीति के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के परिजनों से पूछताछ की और उसके घर के आने जाने वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसमें कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने आरोपित तक पहुंचने के लिये महिला के गायब मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन के बारे में पता करने की कोशिश की।
हत्यारे तक ऐसे पहुंची पुलिस
इसके अलावा वारदात वाले दिन घर के आसपास शुरू हुए फोन की सीडीआर खंगाली। हर एक के बारे में पता किया। इस बीच महिला के फोन के बारे में पता चला कि जब वारदात हुई तो उसके पास भी फोन और चाकू था। पुलिस ने उसी को लेकर जांच शुरू की। इस क्रम में दिनेश शर्मा उर्फ काकू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि उसने महिला की हत्या 11 मई को की थी। 11 मई की रात जब वह अपनी स्कूटी से दोस्त के घर जा रहा था। उत्तम नगर टर्मिनल के पास काली बस्ती के पास पहुंचा। महिला ने उसे लिफ्ट लेने के लिये रोका था। उसने बताया था कि वह मुश्किल में है और उसे अपने घर पर छोड़ने के लिए कहा।
इसलिए उसने उसे लिफ्ट दी और रास्ते में उसने उससे वादा किया कि वह उसे स्मैक के साथ-साथ किराए पर कमरा भी देगी। लेकिन जब वह महिला के घर पहुंचा और उससे स्मैक मांगी। उसको स्मैक देने से मना कर दिया। उससे झगड़ा करने लगा तो उसने महिला के पैर और हाथ कपड़े से बांध दिए। मुंह भी कपड़े से बांधकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसका पर्स और मोबाइल लूट लिया और वहां से फरार हो गया था।