Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी पांच नयी ट्रेनों की सौगात

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी पांच नयी ट्रेनों की सौगात

Share this:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे विकास के लिए समर्पित : अश्विनी वैष्णव

Patna News: बिहार दौरे पर सोमवार को पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को एक साथ पांच नयी ट्रेनों की सौगात दी। इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इस मौके पर रेल मंत्री वैष्णव ने पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा की।
रेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही बिहार के कुछ नयी परियोजनाओं की मंजूरी दी जायेगी, जिनमें 1,156 करोड़ की लागत से 53 किलोमीटर लम्बी भागलपुर-जमालपुर तीसरी रेल लाईन, 2017 करोड़ रुपये की लागत से 104 किलोमीटर लम्बी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन का दोहरीकरण और 3000 करोड़ रुपये की लागत से 177 किलोमीटर लम्बी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे देश के विकास के लिए समर्पित है। पिछले 11 वर्षों में 33,000 किलोमीटर से अधिक नयी रेल लाइनें बिछाई गयी हैं।
इससे पहले रेल मंत्री ने सोमवार को बिहार के कई रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। पटना से शुरू हुए निरीक्षण दौरे में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सोनपुर डिवीजन के स्टेशन शामिल भी थे।
निरीक्षण के बाद रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया जायेगा। इनमें 53 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र में तथा 10 करोड़ की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआई शामिल हैं। रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर) के महाप्रबंधक, सोनपुर डिवीजन के डीआरएम और दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर भी मंत्री के साथ थे।
वैष्णव ने दीघा घाट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम स्टेशन जाने से पहले हाजीपुर जंक्शन का दौरा किया। दीघा घाट पर अधिकारियों ने ट्रेन में चढ़ने के लिए लकड़ी की सीढ़ी की व्यवस्था की थी, लेकिन मंत्री ने व्यवस्था को अस्वीकार कर दिया और खुद कोच का निरीक्षण किया।
उन्होंने कर्पूरी ग्राम स्टेशन के उन्नयन और 17 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली एक नयी लेवल क्रॉसिंग आरयूबी की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और समस्तीपुर की सांसद शाम्भवी चौधरी भी मौजूद थीं। उन्होंने कर्पूरी ग्राम स्थित गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी मेमोरियल डिग्री कॉलेज में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
रेल मंत्री ने जमीनी हकीकत और चल रहे बुनियादी ढांचे के उन्नयन का आकलन करने के लिए यात्री सुविधाओं और आसपास के क्षेत्रों का क्षेत्रीय निरीक्षण भी किया।
मंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी रेलवे स्टेशनों और जंक्शनों पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दिये गये थे। 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार यात्रा से पहले रेल मंत्री का दौरा महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरूआत में 23 मई को अश्विनी वैष्णव ने ऐतिहासिक जमालपुर रेल फैक्ट्री का दौरा किया था और इस सुविधा को उत्कृष्टता केन्द्र में बदलने के लिए पहले चरण में 350 करोड़ रुपये की लागत वाली एक बड़ी विकास पहल की घोषणा की थी।

Share this:

Latest Updates