New Delhi news : भारतीय रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को राहत देते हुए बोतलबंद पेयजल ‘रेल नीर’ और अन्य शॉर्टलिस्टेड ब्रांडों की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) घटाने का निर्णय लिया है।
रेलवे मंत्रालय के शनिवार को जारी वाणिज्यिक परिपत्र के अनुसार, एक लीटर वाली पानी की बोतल की कीमत अब 15 से घटा कर 14 रुपये और आधा लीटर वाली बोतल की कीमत 10 रुपये से घटा कर 09 रुपये कर दी गयी है। ये संशोधित दरें न केवल ‘रेल नीर’ पर, बल्कि रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में उपलब्ध अन्य शॉर्टलिस्टेड ब्रांडों की पैकेज्ड वाटर बोतलों पर भी लागू होंगी। नयी कीमतें 22 सितम्बर से प्रभावी होंगी।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिये हैं।
रेलयात्रियों को अब एक लीटर ‘रेल नीर’ 14 रुपये में मिलेगा

Share this:
Share this:


