Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, May 14, 2025 🕒 12:59 PM

Real & Reel : लेडी सिंघम स्टाइल की इस जेल सुपरिंटेंडेंट को जरा आप भी जानिए,रियल भी स्ट्रांग और रील भी…

Real & Reel : लेडी सिंघम स्टाइल की इस जेल सुपरिंटेंडेंट को जरा आप भी जानिए,रियल भी स्ट्रांग और रील भी…

Share this:

UP Update News, Mainpuri, Kai Superintendent Komal Mangalini

देश में पुलिस विभाग के कई अधिकारियों चाहें वह मेल हो या फीमेल, हम उनके खास स्टाइल और काम करने के तरीके के बारे में यदा-कदा सुनते आए हैं। आजकल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी जेल सुपरिटेंडेंट कुछ अधिक ही सुर्खियों में हैं। बता दें कि मैनपुरी की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का एक वीडियो पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गालियां देतीं नजर आ रही हैं। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि उससे पहले ही उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने सिंघम स्टाइल में रील बनाई है। बता दें नवंबर 2021 में मैनपुरी जेल की अधीक्षक का चार्ज संभालने वाली कोमल 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं।

रील की देखिए रियलिटी

रील में उन्होंने अपने वर्दी पहनने के स्टाइल को शेयर किया है, जिसमें बड़ी ही दबंग स्टाइल में अपने बैच सही करते हुए, बेल्ट लगाते हुए और नाम पट्टिका दिखाते हुआ का वीडियो है। इसके साथ ही वे कैप पहनती हैं और सिंघम स्टाइल में चश्मा भी लगाती हैं। ये वीडियो को कुछ लोग टिट्वर पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें कमेंट किया गया है कि ‘गाली वाली मैडम का अपना टशन है। खुद वर्दी पहन कर रील बनाएं, दूसरा बातचीत भी करे तो गाली खाए।’ इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है। मैनपुरी में सोशल मीडिया पर जेल अधीक्षिका का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अधीक्षिका सिपाहियों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती नजर आ रहीं थीं। हालांकि अधिकारी का कहना था कि वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है।

Share this:

Latest Updates