Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

रिलायंस और एनविडिया का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के लिए हुआ करार

रिलायंस और एनविडिया का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के लिए हुआ करार

Share this:

• भारत में एआई का मूलभूत ढांचा तैयार करने के लिए काम करेंगे रिलायंस और एनविडिया

• मुकेश अंबानी और जेनसेंग हुआंग ने की घोषणा

• मुकेश अंबानी ने कहा, ‘किफ़ायती हो, हरेक भारतीय तक पहुंचे एआई का फ़ायदा’

Mumbai News : आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र की ग्लोबल कम्पनी एनविडिया के प्रमुख जेनसेंग हुआंग और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि दोनों कम्पनियों ने भारत में एआई लाने के लिए एक करार किया है। दोनों ने यह घोषणा मुम्बई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में की, जहां (23 से 25 अक्तूबर तक) ‘एनविडिया समिट इंडिया’ कार्यक्रम चल रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो (Jio) अब दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कम्पनी बन चुकी है। Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेनसन हुआंग ने लान किया रिलायंस और Nvidia मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं। यह साझेदारी भारत को AI के क्षेत्र में एक अग्रणी देश बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के चलते भारत आज डिजिटल क्रांति के नए युग में प्रवेश कर रहा है


भारत में जेनसेंग हुआंग का स्वागत करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत के बड़े सपनों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के चलते भारत आज डिजिटल क्रांति के नए युग में प्रवेश कर रहा है। Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेन्सन हुआंग ने भारत को डीप टेक्नोलॉजी हब बनाने में मुकेश अंबानी के प्रयासों की सराहना की। हुआंग ने भारत के IT क्षेत्र की क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा, “दुनिया में बहुत कम देश हैं जहां कंप्यूटर साइंस और आईटी के क्षेत्र में इतने सारे प्रशिक्षित लोग हैं।” जेनसन हुआंग ने कहा, “यह एक असाधारण समय है, जहां भारत के पास बड़ी संख्या में कम्प्यूटर इंजीनियर और एक विशाल जनसंख्या है। मैं इस साझेदारी के लिए मुकेश अंबानी के साथ काम करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का फ़ायदा हर भारतीय को किफ़ायती दामों में उपलब्ध हो


मुकेश अंबानी ने जेनसेंग से बातचीत में कहा, ‘हमें यह ध्यान रखना है कि न केवल आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का फ़ायदा हर भारतीय तक पहुंचे, बल्कि यह भी कि ये किफ़ायती दामों में उपलब्ध हो।’ मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हमारे इसी फ़ोन और इसी कम्प्यूटर पर एआई लोगों को मिल सके। इस नई तकनीक को लोगों तक आसानी से पहुंचाना हमारी ज़िम्मेदारी है और हमें मिल कर इसे पूरा करना होगा।

AI एक ज्ञानक्रांति है, जिससे वैश्विक समृद्धि का रास्ता खुलता है “


मुकेश अंबानी ने कहा कि AI एक ज्ञानक्रांति है, जिससे वैश्विक समृद्धि का रास्ता खुलता है। उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं की आबादी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व ने देश को डिजिटल समाज में परिवर्तित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। अंबानी ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। भारत तेजी से दुनिया का इनोवेशन हब बनता जा रहा है और हमारे पास दुनिया में सबसे अच्छा डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर है।
उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो विश्वस्तर पर सबसे बड़ी डेटा कम्पनी है। उन्होंने बताया कि यह 15 सेंट प्रति जीबी की कम लागत पर डेटा प्रदान करती है, जबकि अमेरिका में यह पांच डॉलर प्रति जीबी है। उन्होंने कहा कि जैसा जियो ने डेटा में किया वैसी ही क्रांति अब आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में लाने की ज़रूरत है।

Share this:

Latest Updates