अमरनाथ यात्रा को एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई थी।अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के नए जत्थे को जम्मू के बेस कैंप से रवाना कर दिया गया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम इस बात का प्रण लेकर निकले हैं कि चाहे प्राण चली जाएं, लेकिन बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए बिना नहीं लौटेंगे। हम बाबा के दर्शन करने के लिए आए थे, लेकिन इस हादसे की वजह से यात्रा को रोक दी गई थी। अब हम खुश हैं कि सरकार ने एक बार फिर से यात्रा को शुरू करने की इजाजत दे दी है।
16 लोगों के चली गई थी जान, अभी भी 40 हैं लापता
बता दें कि बादल फटने की वजह से अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रोक दी गई थी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम के नुनवान आधार शिविर का रविवार को दौरा किया था। उन्होंने फिर से यात्रा को कैसे शुरू किया जाए इस पर चर्चा की। गौर करने वाली बात है कि शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया था, जिसकी वजह से इलाके में अचानक से बाढ़ आ गई थी। इस हादसे में 16 लोगों की जान चली गई थी और 40 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।