Jammu Kashmir Update News, Pahalgam, Amarnath Yatra, Big Stone Suddenly Fell On Pilgrims, One Died, 2 Injured : 16 जुलाई को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर अचानक पहाड़ से टूट कर बड़ा पत्थर आ गिरा। इसकी चपेट में आकर एक महिला यात्री की जान चली गई। दो स्थानीय पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक महिला तीर्थयात्री की पहचान 53 साल की उर्मिला बेन के रूप में की गई है। इसके अलावा बचाव दल के दो स्थानीय पुलिसकर्मी, जिनकी पहचान मुहम्मद सलीम और मुहम्मद यासीन के रूप में की गई है।
घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा है इलाज
तीनों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन महिला तीर्थयात्री ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि दो पुलिसकर्मियों को सेना ने बचा लिया और निजी हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने महिला यात्री की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उन लोगों की सराहना की है जिन्होंने दो पुलिसकर्मियों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस प्रमुख ने दोनों पुलिसकर्मियों की वीरता और कर्तव्य के प्रति निष्ठा की सराहना की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।