National news, dharm adhyatm, Durga Puja: नवरात्रि के मौके पर बहुत से लोगों का व्रत रहता है। एक आईएस अधिकारी भी इसी का हिस्सा थे। व्रत में थे और फ्लाइट से कहीं जा रहे थे। यह जानकारी जब क्रू मेंबर्स को मिली तो उन्होंने उनके लिए खाने का खास इंतजाम कर दिया। इसपर सोशल मीडिया पर उन्होंने क्रू मेंबर्स के प्रति आभार प्रकट किया तो साथी यात्री कहने लगे… सब मां की कृपा है। उनका आशीर्वाद है।
इंडिगो में खाने को मिला चिप्स और तिल की चिक्की
इस आईपीएस का नाम अरुण बोथरा है, जो कि इंडिगो की फ्लाइट से कहीं सफर कर रहे थे और उन्हें एक क्रू मेंबर ने व्रत के चिप्स और तिल चिक्की दिए तो उन्होंने कहा कि यह तो साक्षात माता की कृपा है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल हो रहा है और यूजर्स क्रू मेंबर्स के साथ इसे देवी मां की कृपा बता रहे हैं।बहरहाल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर बोथरा ने एक तस्वीर पोस्ट की है जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है।
क्रू मेंबर्स ने भेजा फलाहार, व्यवहार की हो रही तारीफ
नवरात्रि के व्रत की वजह से उन्होंने फ्लाइट में मिलने वाला खाना लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद क्रू मेंबर्स को जब पता चला कि उनका व्रत है तो एक मेंबर ने उनके लिए फलाहार का सामान भिजवाया। इसके लिए अलग से पैसे भी नहीं लिए और साथ में एक प्यारा सा नोट भी लिखा था। लोग क्रू मेंबर्स के इस व्यवहार की काफी तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, बोथरा फ्लाइट में सफर कर रहे थे और उन्होंने बताया कि व्रत होने की वजह से वह फ्लाइट में मिलने वाला खाना नहीं खा सकते हैं। इसके बाद क्रू मेंबर ने अपनी तरफ से उनके लिए खाना भेजा।
आपको फ्लाइट में देख हमें बेहद खुशी हुई मिस्टर बोथरा
बोथरा ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है, ‘देवी मां आपकी अलग-अलग तरह से देखभाल करती हैं। आज वह फ्लाइट में क्रू मेंबर ‘पूर्वी’ के रूप में आई थीं, जब मैंने नवरात्रि के व्रत की वजह से रेगुलर स्नैक्स नहीं लिया तो वह मेरे लिए साबूदाना चिप्स, तिल चिक्की और चाय लेकर आई। इसके लिए मुझे कोई पैसे भी नहीं देने पड़े क्योंकि साथ में नोट था कि आपको फ्लाइट में देखकर हमें बेहद खुशी हुई मिस्टर बोथरा, मां दुर्गा आपके ऊपर कृपा बरसाएं।