Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ज्योतिष मान्यता : सही दिन का ध्यान नहीं रखे तो डूब सकती है आपकी दी हुई उधारी

ज्योतिष मान्यता : सही दिन का ध्यान नहीं रखे तो डूब सकती है आपकी दी हुई उधारी

Share this:

Astrological belief: If you do not take care of the right day, your loan may sink, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : ज्योतिषीय विधान की मानें तो किसी को उधार देना है तो समय और दिन का ध्यान अवश्य रखे। अन्यथा आप किसी को पैसे देकर परेशानी में  पड़ जाएंगे। आज हर व्यक्ति जरूरत के मुताबिक किसी अपने से ही कर्ज लेता है। यदि समय पर आपका पैसा वापस मिला तो ठीक वर्ना इस पैसे  के तगादा को लेकर आपसी रिश्ते भी बिगड़ जाते हैं । शास्त्र के मुताबिक पैसे के उधार देने को लेकर नियम बताए गए है। ज्योतिषी के मुताबिक यदि गलत समय या दिन को आप किसी को पैसा उधार देते  है। तब आप नुकसान भी उठा सकते है या आपका पैसा डूब भी सकता है। अतः सप्ताह के उन दिनों का विशेष ध्यान रखना होगा जो  उधार देने के लिहाज से ठीक नहीं माना जा सकता है।

इनके विषय  में क्या कहते हैं ज्योतिष?  

मंगलवार-  मंगलवार का दिन लेन देन दोनों लिहाज से ठीक नहीं माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक इस दिन पैसा देने से इसके वापसी का चांस कम रहता है। इतना ही नहीं  इस दिन पैसा देने के साथ साथ  उधार लेने से भी परहेज करना चाहिए। अन्यथा नुकसान होने की संभावना रह्ती।है।

गुरुवार– गुरुवार को लोग हमेशा से किसी भी तरह के पैसे देने से परहेज करते आये है। इस दिन को लेकर समाज में आम धारणा रहीं है कि उधार देने या  लेने किसी भी लिहाज से यह  शुभ नहीं माना गया है। ज्योतिष के साथ आम मान्यता यह है कि यदि आप गुरुवार के दिन किसी को उधार देते हैं, तो उस पैसे की वापसी की संभावना काफी कम हो जाती है। ज्योतिष का ऐसा कहना है कि कर्ज लेने वाला व्यक्ति के उपर भी समय पर पैसा नहीं चुका पाने की स्थिति में दबाव बढ़ जाता है। गुरुवार को लोग किसी भी तरह के दान भी नहीं देते।

शनिवार– ज्योतिष शनिवार के दिन भी पैसा उधार देने से मना करते हैं। इस दिन होने वाले लेने-देने से भी नुकसान होने की सम्भावना अधिक रहती है। ऐसी कहावत है कि शनिवार को दिया पैसा कभी वापस नहीं आया बताया जाता है कि ऐसा करके आप तनाव मोल ले लेते है । 

सोम, बुध और शुक्रवार को लेन- देन शुभ 

ज्योतिष पैसे के लेन को हमेशा के लिए मना नहीं करता है। बल्कि मंगल, गुरु और शनिवार को परहेज करने के लिए कहता है। वहीं शाम के बेला में किसी को उधार देने से बचना चाहिये। उसके मुताबिक  सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन पैसे का लेन देन शुभ माना जाता है। 

Share this: