[auto_translate_button]

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Astrology Tips:  क्या आपका कीमती समान खो गया है? तो परेशान न हों, करें ये ज्योतिषीय उपाय 

IMG 20230929 WA0003

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious  : हमारे ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि यदि हम कुछ उपाय करे तो खोई हुई वस्तु या पैसे को वापस लाया जा सकता है। इसके लिए जो उपाय बताए गए हैं वह बहुत कठिन नहीं है, बल्कि इसे आप खुद भी कर सकते है। बस उन उपायों को पूरे विश्वास के साथ बेहद संजीदे तरीके से करना होगा।  मान्यता के अनुसार किसी व्यक्ति या घरेलू पशु के खोने के बाद शगुन भी करायी जाती रही है, ताकि सही दिशा में जाकर उन्हें ढूंढा जाए। 

क़ीमती वस्तु खोए तब करे मां दुर्गा और भैरव की आराधना 

मां दुर्गा और बटुक भैरव की आराधना से खोई हुई कीमती वस्तु को वापस पाया जा सकता है। इसके लिए आप अपनी कीमती समान को पाने के लिए  मां दुर्गा के मंदिर में 2 नारियल चढ़ाएं और फिर बटुक भैरव के मंत्र का जाप करें।आप माँ दुर्गा और  भैरव बाबा से अपने खोए सामान की प्राप्ति की कामना करें। ऐसा कहा जाता है कि आपकी इस कामना से  जल्द ही खोई हुई चीज मिल जाएगी। 

बटुआ गुम हो तब करे कमल गट्‌टे से हवन 

माँ दुर्गा के समक्ष कमल गट्‌टे से हवन की जाय तब खोया हुआ  बटुआ  वापस पाया जा सकता है। किसी का नोटों से भरा पर्स या नोट  का  बंडल कोई चुरा ले तब भी  इस उपाय को कर सकते हैं ।  ऐसा करने से आपके गायब हुए या चुराए गए सामान को वापस पाया जा सकता।

दूर्वा  से सुधरेगी राहु की स्थिति, मिलेंगे गायब सामन 

यदि आपका समान अक्सर खोता है, तब ज्योतिष के माध्यम से यह पता करनी होती है कि कहीं आपकी कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में तो नहीं है।  ऐसे में इस जातक का  कोई कीमती सामान गायब हो गया है तब उसे दूर्वा की गांठ बांध कर खोई वस्तु पाने की कामना करनी चाहिए । दूब घास  राहु ग्रह की वनस्पति माना जाता है, इनका आपस में काफी गहरा संबंध है। ऐसी मान्यता है कि दूर्वा में गांठ लगाकर रखने से राहु ग्रह भी शांत होता है और खोई हुई  वस्तु वापस मिल जाती है।

सफेद पोटली में हल्दी का टुकड़ा या सफेद रुमाल में सिक्का रखने से होगा लाभ 

ज्योतिष के द्वारा कुछ और उपाय बताए गए हैं, जिसके द्वारा भी यदि कोई खोई हुई वस्तु नहीं  मिल पा रही तब उसे ढूंढा जा सकता । इसमें एक उपाय यह है कि एक हल्दी का टुकड़ा पीले कपड़े में बांधकर घर में पूजा की जगह या किसी साफ स्थान पर रखना होता है। जहां गणेशजी की मूर्ति हो तो बेहतर रहेगा । उस पोटली वाले स्थान पर घी का  दीपक जला कर रखे। फिर गणेशजी का ध्यान करते हुए 108 बार ऊं गणेशाय नम: मंत्र का जाप कर ले। इस प्रकार उस पोटली  का एनर्जी लेवल बढ़ जाता है। जब आप अपनी खोई हुई वस्तु की तलाश में जाते है तब उस पोटली को अपने साथ रखें, इससे जल्द हीं आपकी कामना पूर्ण होगी।  

ज्योतिष के अनुसार किसी कीमाती सामान को ढूंढने के लिए एक और उपाय भी कर सकते हैं। इसके लिए एक सफेद रंग का रूमाल लें, फिर उसके बीच में एक सिक्का रख लें और उस रुमाल को चारों कोनों से मोड़कर गांठ बाँध दें। उसके समक्ष धूप दीप जला कर खोई हुई वस्तु की प्राप्ति का ध्यान करें। इसे अपने साथ रखे। इससे आपको इस कार्य में सफलता मिलेगी। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates