Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, Religious News: सनातन धर्म में प्रकृति पूजा का महत्व आदि काल से ही है। शास्त्रों में भी यह अंकित है। ऐसे भी पेड़ जीवनदायिनी है। यह हमें छांव, जलावन, फल, फूल, इमारती लकड़ियां आदि ही प्रदान नहीं करता, बल्कि जीवन की संजीवनी आक्सीजन भी मुहैया कराता है। पौराणिक मान्यताओं की बात करें तो पेड़-पौधों की पूजा करने से शुभ लाभ की प्राप्ति होती है। यह भी कहा जाता है कि अगर पेड़ों की पूजा की जाए तो कुंडली में ग्रह स्थिति मजबूत होती है। पेड़ों की पूजा से ग्रहों की स्थिति को भी बदला जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में नौ ग्रह अपने अलग-अलग प्रभाव से व्यक्ति को प्रभावित करते हैं, लेकिन इन ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए अलग-अलग पेड़ पौधों की पूजा करने से स्थिति मजबूत होती है। आइए आज पेड़ों की पूजा और इससे होने वाले लाभ की बात करें…
सूर्य की मजबूती के लिए पीपल व आम के पेड़ की पूजा
अगर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो पीपल और आम के पेड़ की पूजा से सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। याद रखें रविवार के दिन भूलकर भी पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए।
चंद्रमा को ठीक करने के लिए नीम और बरगद की पूजा
अगर कुंडली में चंद्रमा की कमजोर स्थिति को मजबूत करनी है तो आपको नीम, बरगद की पूजा करनी चाहिए। इस उपाय से मानसिक रोग भी दूर होते हैं।
मंगल के लिए गेहूं और गुलमोहर की करें पूजा
गेहूं का पौधा और गुलमोहर की पूजा करने से मान सम्मान में वृद्धि होती है और त्वचा रोग समाप्त होते हैं। इससे कुंडली में मंगल की स्थिति भी मजबूत होती है, जिससे वाद विवाद कम होते हैं और समाज में अच्छी छवि बनती है।
बुध के लिए अपामार्ग के पौधे की करें पूजा
आपकी कुंडली में अगर बुध कमजोर है तो आप शारीरिक परेशानियों का सामना कर सकते हैं। ऐसे में आप अपामार्ग के पौधे की पूजा करें।
गुरु के लिए केला, बरगद और बबूल की करें पूजा
अगर कुंडली में गुरु कमजोर है तो केले के पौधे, बरगद वृक्ष और बबूल वृक्ष की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से ज्ञान में वृद्धि होती है और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हैं।
शुक्र के लिए गुलाब और चंपा के पौधे की करें पूजन
गुलाब और चंपा के पौधे की पूजा करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है। शुक्र के मजबूत होने से आय में वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति का आगमन होता है।
शनि के लिए पीपल, शमी, जामुन और नींबू की पूजा
कुंडली में शनि के दोष समाप्त करने के लिए पीपल वृक्ष, शमी वृक्ष, जामुन और नींबू के पौधे की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में शनि दोष समाप्त होता है और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।
राहु के लिए बरगद और कौवा के पौधे की पूजा करें
बरगद वृक्ष और कौवा के पौधे की पूजा करने से कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है, जिससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।
केतु के लिए कुशा के पौधे की करें पूजा
अगर आपकी कुंडली में केतु कमजोर है तो कुशा के पौधे की पूजा करें। इससे आपके जीवन में कई उपलब्धियां हासिल होंगी। आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाएगा।