Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm: आंखों पर पट्टी, सावन का पवित्र महीना और दिल में भोले भंडारी

Dharm: आंखों पर पट्टी, सावन का पवित्र महीना और दिल में भोले भंडारी

Share this:

Dharma adhyatma : झारखंड का आध्यात्मिक शहर बाबा वैधनाथ की नगरी देवघर सावन के इस पवित्र महीने ने भोले के भक्तों और बोल बम के नारों से गूंजायमान है। भक्त भोले को रिझाने के लिए तरह-तरह के परिधान, आकर्षक कांवर और साज-सज्जा के साथ बाबा नगरी पहुंच रहे हैं। खगड़िया के सुधांशु बम इन्हीं कुछ भक्तों में शामिल हैं, जो आंखों पर पट्टी बांधकर बम बम भोले को जलार्पण करने खगड़िया के चौथंभ से निकल पड़े। सुधांशु की मानें तो यह भगवान भोले के प्रति हठ योग है। भगवान भोले से मैंने अर्जी लगाई थी, जो पूरी हो गई और मैं निकल पड़ा महादेव के दरबार की ओर।

यह भी पढ़े : सावन में शिवलिंग पर अर्पित करें ये छह चीजें, होगी हर इच्छा पूरी

IMG 20240811 WA0039

जलार्पण से भोले पर से विष की शक्ति होती है खत्म

कहा जाता है कि सावन में भगवान भोले को जलार्पण करने से सुख समृद्धि मिलती है। भगवान भोले ने जो विषपान किया था, सावन के महीने में उन पर जल अर्पण करने से भगवान भोले के ऊपर से विष की शक्ति खत्म होती है और भगवान का मस्तिष्क ठंडा रहता है। भक्तों का मानना है कि सावन के माह में जलार्पण करने से भगवान भोले अति प्रसन्न होते हैं। 

कोई स्वयं शिव तो किसी की बसहा सवारी

बहरहाल, वेष बनाकर चल रहे कांवरिया सावन में अलग-अलग रूप में सुल्तानगंज में देखने को मिल जाएंगे। कोई स्वयं शिव का वेश धारण किए है तो कोई अपनी गाड़ी को बसहा बनाकर चल रहा है। ऐसे सैकड़ों स्वरूप में भोले के भक्त इन दिनों 105 किलोमीटर लंबे कांवरिया पथ में नजर आ रहे हैं।

Share this: