Jyotish tips : ज्योतिष शास्त्र में गंगाजल का विशेष महत्त्व है। यह बेहद पवित्र होता है। पूजा-अर्चना से लेकर इससे पीने से कई समस्याओं को अंत हो जाता है। जल को घर में रखने मात्र से नकारात्मकता दूर हो जाती है। इसके अलावा भी इसके कई उपाय हैं, जिनके आजमाने से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त की जाती है। इसके अलावा दुखों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। आइए, जानते हैं, गंगाजल के महत्त्व के बारे में…
मानसिक तनाव को रखता है दूर
ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को मानसिक तनाव है, तो जल का यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए एक ग्लास में जल भर कर को रात को सोते समय उक्त व्यक्ति के सिरहाने पर रख दें। सुबह इसे बाहर फेंक दें। ऐसा करने से तनाव दूर हो जाता है।
यह भी पढ़े : मोहिनेश्वर शिव मंदिर में आखिर कैसे लगी आग! कभी हुई थी ‘जय-जय शिव शंकर’ गीत की शूटिंग
बुरी नजर के दोष से मिलता छुटकारा
ज्योतिष के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को बुरी नजर लग गयी है, तो ताम्बे के लोटे में पानीभर कर उस व्यक्ति के ऊपर कम से कम 07 बार उतार दें। इसके बाद पानी को किसी पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है।
धन की तंगी दूर करने के लिए
यदि किसी व्यक्ति के घर में पैसों का अभाव है। कर्ज बढ़ता जा रहा है। आय के स्त्राेत नहीं बढ़ पा रहे हैं, तो ईशान कोण में एक ताम्बे के बर्तन में गंगाजल भर कर रख दें। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी दिक्कत कम होती चली जाती है।
शत्रु भय को करता है दूर
अगर किसी व्यक्ति को शत्रु का भय सता रहा है। इसकी वजह से तनाव या अन्य कोई समस्या हो रही है, तो नियमित रूप से सुबह उठ कर स्नान करने के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें। ऐसा करने से शत्रु भय नहीं रहता। व्यक्ति के जीवन में तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं।