Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ज्ञान वापी मामले में ASI की सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : जमीन में दबी मिलीं भगवान की मूर्तियां, मुगल शासक औरंगजेब ने तुड़वाया था मंदिर 

ज्ञान वापी मामले में ASI की सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : जमीन में दबी मिलीं भगवान की मूर्तियां, मुगल शासक औरंगजेब ने तुड़वाया था मंदिर 

Share this:

Big revelation in ASI’s survey report in Gyan Vapi case: Idols of God found buried in the ground, Mughal ruler Aurangzeb had demolished the temple, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : काशी स्थित ज्ञानवापी मामले में एएसआइ की सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट से अदालत में हिंदू पक्ष को काफी बल मिलेगा। ASI के सर्वे में पाया गया है कि यहां देवी-देवताओं की मूर्तियां और वास्तुशिल्प से जुड़ीं कलाकृतियां तहखाना में जमीन के नीचे दबी हुईं हैं। प्रार्थना के लिए मस्जिद के सामने अतिरिक्त स्थान और एक बड़ा मंच बनाने के लिए कई तहखाने भी बनाए गए हैं। चबूतरे के पू्रब में तहखाना बनाने में मंदिर के ही स्तंभों (pillar) का उपयोग किया गया है। मंदिर के एक स्तंभ को घंटियों से सजाया गया है। उसके चारों ओर दीपक रखने का स्थान हैं। उस पर संवत् 1669 अंकित है। इस स्तंभ का उपयोग तहखाना बनाने में किया गया है।

मुगल शासक औरंगजेब ने नष्ट करवाई थी संरचना

यहां एक कमरे के अंदर मिले अरबी-फारसी शिलालेख में यह उल्लेख है कि इस मस्जिद का निर्माण औरंगजेब के शासनकाल में हुआ था। इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि मंदिर की यह संरचना 17वीं शताब्दी में औरंगजेब के शासनकाल में नष्ट की गई थी। जीपीआर सर्वेक्षण के दौरान इसके उत्तरी दरवाजे की तरफ 1-2 मीटर की गहराई पर फर्श में एक सिंकहोल-प्रकार की गुहा, एक खड़ी और गहरी संकीर्ण गुहा के संकेत मिले हैं। दक्षिण की ओर एक दरवाजे के समान एक आयताकार बजरी से पटा रास्ता भी मिला है। 

संरचना के दक्षिण गलियारे में बेसमेंट स्तर पर 4 से 6 मीटर की गहराई मिली है। यहीं पर तहखाने में दो मीटर चौड़ा कुआं छिपा हुआ मिला है।

Share this: