भोजपुर जिले में अलग -अलग क्षेत्रों में निकलने वाले रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियां सभी जगह पूरी कर ली गई है।भोजपुर के जिला मुख्यालय आरा में रामगढ़िया स्थित श्री राम जानकी मंदिर से रामनवमी के दिन रविवार को भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकलेगी।
कोरोना को लेकर करीब दो साल बाद इस साल रामनवमी शोभा यात्रा निकालने को लेकर नगर वासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
झंडों से पट गया है आरा शहर
रामनवमी शोभायात्रा के अध्यक्ष स्वामी शिवनाथ जी महाराज और महासचिव शम्भू चौरसिया की देख रेख में पूरे आरा शहर को भगवा झंडों से पाट दिया गया है।शहर की सड़को, चौक चौराहों और अन्य प्रमुख इलाको में बड़े बड़े पोस्टर, बैनर लगाए गए हैं और प्रभु श्री राम के जयकारे लग रहे हैं।ध्वनि विस्तारक यंत्र और माइक से प्रभु श्री राम के जयघोष से पूरा का पूरा शहर राममय हो गया है।
राम जानकी मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा
रामगढ़िया अर्थात रामगढ़ (प्राचीन नाम) के राम जानकी मंदिर से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा आरा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर की परिक्रमा करेगा जहां लोग अपने अपने घरों से शोभा यात्रा में शामिल भक्तों पर जगह जगह पुष्प वर्षा भी करेंगे।रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान व्यवसायियों,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों और नागरिको द्वारा जगह जगह शुद्ध पेयजल, मिष्ठान और शर्बत की व्यवस्था की गई है।आरा के सभी वार्डों,मुहल्लों एवं गलियों से निकल कर बड़ी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होंगे।
प्रशासनिक तैयारियां पूरी, पुलिस अलर्ट
रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से शांति व्यवस्था कायम करने को ले प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। जगह -जगह पर पुलिस बल के जवान और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।उधर बिहियाँ में भी रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी।शोभा यात्रा को के बड़े पैमाने पर हाथी,घोड़े और ऊंट की व्यवस्था की गई है।जगदीशपुर और पीरो सहित शाहपुर में भी रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है।