dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Sanatan Dharm, hindu dharm, God and goddess, Chardham Yatra: Record 2,15,930 devotees visited Baba Kedarnath in eight days, Dehradun news, chardham yatra, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंच रहे हैं। बीते आठ दिनों में 2,15,930 श्रद्धालुओं ने श्रीकेदारनाथ के दर्शन किये हैं। इसमें से 10 हजार 70 श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के माध्यम और 47 हजार 806 श्रद्धालुओं ने घोड़े-खच्चरों के माध्यम से दर्शन किए। इसके अलावा 1428 श्रद्धालुओं ने डंडी एवं 1851 श्रद्धालुओं ने कंडी के माध्यम से श्रीकेदार के दर्शन किये। एक लाख 54 हजार 775 श्रद्धालु अब तक पैदल ट्रैक रूट से श्रीकेदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
श्रीकेदारनाथ धाम में सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। यात्री के बीमार या घायल होने की स्थिति में सूचना प्राप्त होते ही सुरक्षा बलों की टीमें घटनास्थल पर पहुंच तत्काल तीर्थयात्रियों को उपचार के लिए नजदीकी एमआरपी में पहुंचा रहे हैं। गम्भीर स्थिति के तीर्थयात्रियों को हायर सेंटर उपचार के लिए रेफर किया जा रहा है।