Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Chinese Vastu FengShui : यह वह पेड़ है जिसे घर में रखने से दौड़ी चली आती हैं मां लक्ष्मी, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करने लगता है व्यक्ति

Chinese Vastu FengShui : यह वह पेड़ है जिसे घर में रखने से दौड़ी चली आती हैं मां लक्ष्मी, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करने लगता है व्यक्ति

Share this:

Chinese vastu tips : चीनी वास्तु फेंगशुई में घर के लिए धन, समृद्धि, शांति के लिए कई उपाय बताए गए हैं। आमतौर पर लोग मनी प्लांट को अपने घर में रखते हैं ताकि उनके पास धन की प्रवाहिति हो सके। आज मैं आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहा हूं जिसे मनी प्लांट से भी अधिक कारगर माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार घर में “क्वाइन ट्री” नामक एक पेड़ रखने के कई फायदे हैं, जो सिक्कों से बना होता है। कहा जाता है कि क्वाइन ट्री धन, समृद्धि और सौभाग्य को आकर्षित करता है। जहां यह पेड़ स्थापित होता है, वहां धन का प्रवाह शुरू हो जाता है। चलिए जानते हैं क्वाइन ट्री रखने के और क्या लाभ हैं।

क्वाइन ट्री लगाने से ये होता हैं लाभ

✓फेंगशुई के सिद्धांतों के अनुसार, क्वाइन ट्री घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को संवेदनशील और सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करता है। कहा जाता है कि जिन घरों में क्वाइन ट्री होता है, वे हमेशा धन से भरे रहते हैं, अर्थात ऐसे घरों में धन का प्रवाह सुनिश्चित रहता है।

✓क्वाइन ट्री को हमेशा वहीं रखना चाहिए जहां आप अपने पैसे जैसे सुरक्षित जगह में रखते हैं, जैसे तिजोरी। क्वाइन ट्री आपकी धन और सम्पत्ति को बढ़ाने का कार्य करता है। इसलिए इसे तिजोरी के पास रखकर आपको लाभ होगा। क्वाइन ट्री को कार्यालय में भी रखा जा सकता है। इससे आपके व्यापार में भी प्रगति होगी और पैसों की कभी कमी नहीं होगी।

✓क्वाइन ट्री वास्तव में एक ऐसा पेड़ है, जिसे फेंगशुई में इस्तेमाल किया जाता है। इसके बारे में कहा जाता है कि यह आपको आर्थिक निर्णय लेने में मदद कर सकता है। इस पेड़ को जहां भी रखा जाए, वहां के लेन-देन के फैसलों को व्यक्ति ध्यानपूर्वक सोच-समझकर करता है।

✓क्वाइन ट्री को लगाने के समय ध्यान देना चाहिए कि इसे हमेशा ऐसे स्थान पर रखें, जहां किसी और वस्तु की साया नहीं पड़ती हो। ऐसा करने से क्वाइन ट्री का वास्तविक लाभ संबंधित व्यक्ति को मिलता है।

✓इसके अलावा, क्वाइन ट्री को ऐसे जगह पर रखा जा सकता है जहां पैसों की कमी हो। यह पेड़ सिक्कों के संग्रह को दर्शाता है। इसलिए ऐसी जगह पर इसे रखने से बरकत आने लगती है।

Share this: