Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले-  राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने में झिझक नहीं होनी चाहिए

कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले-  राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने में झिझक नहीं होनी चाहिए

Share this:

Congress leader Karan Singh said, there should be no hesitation in attending the consecration ceremony of Ram temple, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि अयोध्या में श्रीराम के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सुन्दर निमंत्रण मिला है, यह समारोह दुनिया भर में लगभग एक अरब हिन्दुओं द्वारा मनाया जायेगा। लेकिन, वह स्वास्थ्य के कारणों से इसमें शामिल नहीं हो पायेंगे। इसके साथ ही कर्ण सिंह ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के बाद 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए।

मंदिर निर्माण में 11 लख रुपए का दान दिया

कर्ण सिंह ने कहा कि एक रघुवंशी के रूप में मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का मामूली व्यक्तिगत दान दिया है। इसमें शामिल होना बहुत खुशी की बात होगी। लेकिन, अफसोस की बात है कि 93 साल की उम्र आना सम्भव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उनका परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट (जेएंडके) इस अवसर पर जम्मू में हमारे प्रसिद्ध श्री रघुनाथ मंदिर में एक विशेष उत्सव का आयोजन कर रहा है। इसके अलावा हम लोधी रोड पर अपने श्री राम मंदिर में भी छोटे पैमाने पर उत्सव का आयोजन कर रहे हैं।

Share this: