National News Update, Jammu Kashmir, Amarnath Yatra, 67 Thousand Pilgrims In 5 Days : इसे कहते हैं भक्ति की गहराई। भक्ति की पवित्रता का महत्व और ईश्वर में अटूट आस्था का प्रमाण। अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 5 दिनों में 67 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंच चुके हैं। बता दें कि 1 जुलाई से अमरनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में शनिवार को भगवती नगर यात्री निवासी दो सुरक्षा काफिले में कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुए हैं।
किस प्रकार कड़ी सुरक्षा के बीच भेजे जा रहे तीर्थयात्री
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पहले सुरक्षा काफिले में सुबह तीन बजे 1,994 यात्रियों को भेजा गया। वहीं दूसरे सुरक्षा काफिले में 3,130 यात्रियों को पहलगाम आधार शिविर के लिए 3.20 बजे रवाना किया गया। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बताया कि शनिवार को पवित्र गुफा के दोनों मार्गों पर सामान्यत: बादल छाए रहेंगे। वहीं 45 दिन की यह वार्षिक यात्रा 15 अगस्त के दिन श्रावण पूर्णिमा के साथ ही संपन्न होगी। यात्री पारंपरिक पहलगाम मार्ग से बालटाल मार्ग पहुंचते हैं। दोनों शिवरों में यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराई जाती है।