National News Update, Hanuman Jayanti, Maharashtra, Amravati : आज गुरुवार, 6 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली में कश्मीरी गेट के मरघट हनुमान मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहीं कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। झारखंड की राजधानी रांची सहित अन्य शहरों में भी हनुमान जयंती पर मंदिरों में श्रद्धालु पूजा करते दिखे। उधर, महाराष्ट्र के अमरावती शहर में यहां की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने 11000 लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।
सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
नवनीत और रवि के साथ लोगों का हनुमान चालीसा पाठ पठन सवेरे 9 बजे से हुआ और दोपहर 12 बजे तक चला। पठन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमरावती जिले के 5000 हनुमान मंदिरों के मंडलों ने रजिस्ट्रेशन किया है। हर मंडल से अधिकतम 20 लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। पिछले साल हनुमानजी जन्मोत्सव के मौके पर ही राणा दंपती सुर्खियों में आए थे। तब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार थी और राणा दंपती ने मुम्बई पहुंच कर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था।