National News Update, New Delhi, Indian Railways, IRCTC Vaishno Devi Tour : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए न केवल डे टु डे यात्रा की सुविधाओं का ख्याल रखता है, बल्कि देश के तमाम धार्मिक स्थलों पर जाकर देवी देवताओं के दर्शन के लिए भी विशेष रूप से टूर पैकेज की घोषणा करता है। इसी के तहत अगर आप वैष्णोदेवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के बेहद शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
अकेले के लिए 15,320 रुपए का है पैकेज
अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में बुकिंग करते हैं तो फिर आपको अकेले के लिए 15 हजार 320 रु प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। वही, 2 लोगों को 9 हजार 810 रु प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। वही, तीन लोगों की बात करें तो 3 लोगों को 8 हजार 650 रु प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करना होगा।
5 दिन चार रात का टूर
इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको ट्रेन के माध्यम से जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, लखनऊ या शाहजहांपुर से यात्रा में बोर्डिंग या डीबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। इस टूर में यात्रियों को 3 आरडी एसी के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा। हर गुरुवार को इस टूर पैकेज में आप हिस्सा ले सकते हैं। आईआरसीटीसी का यह टूर 5 दिन और 4 रात का होने वाला है। ऐसे में अगर आप इसकी बुकिंग कराना चाहते है तो फिर इसके लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
मिलेंगी यह सारी सुविधाएं
टूर में यात्रियों को कई सारी सुविधा मिलेगी। इस पैकेज में यात्रियों को मील में ब्रेकफास्ट की सुविधा तो मिलेगी ही इसके साथ ही डिनर की फैसिलिटी मिलेगी। वही, यात्रियों को रुकने की सुविधा जय मां इन जैसे होटल में की गई है। इतना ही नहीं इसके साथ ही आपको जम्मू में रुकने के बाद कटरा के होटल तक ले जाने के लिए बस की सुविधा भी मिलेगी।