Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आज है देवशयनी एकादशी, आगे 4 माह के लिए इस तरह बदल जाएगी भगवान विष्णु और शिव की ड्यूटी

आज है देवशयनी एकादशी, आगे 4 माह के लिए इस तरह बदल जाएगी भगवान विष्णु और शिव की ड्यूटी

Share this:

Devshayani Ekadashi 2022 : हिंदू धर्म की परंपरा में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है। एक बार कृष्ण पक्ष में और एक बार शुक्ल पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस एकादशी तिथि से भगवान विष्णु विश्राम करते हैं और सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं। इस साल 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी पड़ रही है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अतिप्रिय होती है। इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना करनी चाहिए।

ध्यान दें ये शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारम्भ – जुलाई 09, 2022 को 04:39 पी एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त – जुलाई 10, 2022 को 02:13 पी एम बजे

व्रत पारणा टाइम- 11 जुलाई को 05:31 ए एम से 08:17 ए एम

पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – 11:13 ए एम।

इस तरह करें पूजा

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।

घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें।

भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें।

अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।

भगवान की आरती करें। 

भगवान को भोग लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं। 

इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें। 

इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

Share this: