Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : पूजा-घर में नहीं रखें टूटी-फूटी वस्तुएं, देती हैं अशुभ फल

Dharm adhyatm : पूजा-घर में नहीं रखें टूटी-फूटी वस्तुएं, देती हैं अशुभ फल

Share this:

Dharm adhyatma : घर का पूजा स्थल मंत्रों के जाप और दीपक की रोशनी से काफी सकारात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर होता है। लेकिन, पूजा-घर में रखीं कुछ वस्तुएं घर की नकारात्मकता को बढ़ा सकती हैं। इससे घर में गृह-क्लेश की स्थिति बनी रहेगी। घर के सदस्यों को सभी शुभ कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ेगा और घर की आर्थिक स्थिति आये दिन खराब होती जायेगी।

बिखरी और फैली हुईं चीजें

घर के मंदिर में कुछ भी बिखरा हुआ या फैला हुआ नहीं रहने दें। पूजा-घर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें और मंदिर में स्थित भगवान की प्रतिमा समेत सभी चीजों पर जमीं धूल-मिट्टी को साफ करें और चीजों को सुव्यवस्थित ढंग से रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी और घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

यह भी पढ़े : सोमवार को ही होगा सावन माह का समापन, इस वर्ष पड़े पांच सोमवार

टूटी हुईं मूर्तियां ना रखें

वास्तु के अनुसार, घर के मंदिर में रखी हुईं टूटी मूर्तियां अशुभ फलदायी हो सकती हैं। पूजा-स्थल पर टूटी हुईं मूर्तियां रखने से नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। इसलिए याद रखें कि घर के मंदिर में भगवान की टूटी मूर्तियां ना रखें

चमड़े की वस्तुएं नहीं रखें

घर के मंदिर में चमड़े से बनीं वस्तुएं; जैसे पर्श, बेल्ट और बैग को नहीं रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार, ये वस्तुएं घर में नकारात्मकता लाती हैं और यह मंदिर के वातावरण को अशुद्ध बनाती हैं। इसलिए चमड़े से बनीं वस्तुओं को घर के मंदिर में रखने से परहेज करें।

पूजा स्थल पर घड़ी ना रखें

घर के पूजा स्थल पर घड़ी नहीं रखनी चाहिए। समय को महत्त्व देना जरूरी है, हालांकि मंदिर में घड़ी लगे रहने के कारण पूजा करते समय आपको ध्यान करने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए आध्यात्मिकता से जुड़ने के लिए घर के मंदिर में घड़ी लगाने से बचना चाहिए।

डस्टबिन ना रखें

घर के मंदिर में डस्टबिन रखना अशुभ होता है। यह घर में नेगेटिविटी लाता है। इसलिए पूजा घर पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बनाये रखने के लिए यहां डस्टबिन रखने से बचें। मंदिर के बाहर डस्टबिन रख सकते हैं। हालांकि,  इसकी नियमित सफाई जरूर करें।

इन तस्वीरों को नहीं लगायें

घर के मंदिर में ऐसे कोई भी पोस्टर और चित्र नहीं लगाने चाहिए, जो दुख, हिंसा, या नकारात्मक भावनाओं का संकेत देते हों। इसके बजाय आप पेंटिंग या कोई कला से जुड़ीं तस्वीरें पूजा घर में लगा सकते हैं। ये सकारात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ावा देंगी।

Share this: