Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : शंख बजाएं, उत्तम स्वास्थ्य पाएं, जाती रहेगी दारिद्रता, सकारात्मक का भी होगा वास

Dharm adhyatm : शंख बजाएं, उत्तम स्वास्थ्य पाएं, जाती रहेगी दारिद्रता, सकारात्मक का भी होगा वास

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious, shankh bajane ke fayde : हिंदू धर्म में कार्तिक माह का विशेष महत्व है। इस माह में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस माह में धन की देवी के साथ-साथ शंख की पूजा और कुछ उपाय भी बेहद चमत्कारी सिद्ध होते हैं। देवी की पूजा में शंख बहुत ही पवित्र और मंगलकारी माना गया है। शंख को लगभग सभी देवी-देवताओं ने अपने हाथ में धारण किया हुआ है। शास्त्रों में विष्णु भगवान की पूजा तो शंखनाद से ही शुरू होती है। कहा गया है कि जिस घर में पूजा के समय नियमित रूप से शंख बजाया जाता है, उस घर में दुख, दरिद्रता और बाधाएं कभी नहीं आती।

घर में दक्षिणावर्ती शंख को स्थापित करें

किसी तरह के कर्ज से बचने और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में दक्षिणावर्ती शंख को विधि विधान के साथ स्थापित करें। नियमित पूजा करें, ऐसा माना जाता है कि जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख होता है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है। वहीं, अगर आप इसे अपने कार्यस्थल पर रखते हैं तो भी शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

शंख की ध्वनि मंगलकारी

शंख की ध्वनि को मंगलकारी माना गया है। कहा जाता है कि जिस घर में शंखनाद होता है, वहां किसी प्रकार की ऊपरी बाधा या भूत प्रेत घर में नहीं आते। शंख बजाने से दरिद्रता, दुख आदि दूर होते हैं।

आयु होती है लंबी

मान्यता है कि शंख बजाने वाले की आयु लंबी होती है और उसे आरोग्य की प्राप्ति होती है। शंख बजाने से व्यक्ति के फेफड़े मजबूत होते हैं। और तो और घर में नियमित शंखनाद करने से घर की नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा वास करती है।

Dharm adhyatm

Share this: