Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : दीघा का भगवान जगन्नाथ मंदिर होगा भव्य-अप्रतिम, ₹143 करोड़ की लागत से बन रहा 

Dharm adhyatm : दीघा का भगवान जगन्नाथ मंदिर होगा भव्य-अप्रतिम, ₹143 करोड़ की लागत से बन रहा 

Share this:

dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : दीघा में भव्य जगन्नाथ मंदिर का निर्माण इस साल पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रथयात्रा से पहले मंदिर का उद्घाटन होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इसे अतिशीघ्र पूरा कराना चाहती हैं। तकरीबन 20 एकड़ में बनने वाले जगन्नाथ मंदिर की भव्यता में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा। नए साल पर यह 143 करोड़ की लागत से बनने वाला यह मंदिर एक बड़ा उपहार होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर इसके निर्माण में लगे लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। यही नहीं भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। अब दीघा आने वाले पर्यटकों को भव्य जगन्नाथ मंदिर देखने को मिलेगा, जिसका स्वरूप पुरी के जगन्नाथ मंदिर जैसा होगा। 

छह महीने में तैयार होगा जगन्नाथ मंदिर

दीघा पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध जगहों में शुमार है। यहां प्राकृतिक संपदा बहुतायत में हैं। हर समय पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। न केवल पश्चिम बंगाल, बल्कि देशभर से भारी संख्या में पर्यटक दीघा का दीदार करने आते हैं। मुख्यमंत्री चाहती हैं कि इसका निर्माण जितना जल्दी हो पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने चकला के कार्यक्रम में कहा कि दीघा में जगन्नाथ मंदिर अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। राज्य सरकार तीर्थस्थलों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। सब लोग अब यही कहते हैं कि पश्चिम बंगाल अब पर्यटन के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा कि अब अगर आप दीघा आयेंगे, तो जगन्नाथ मंदिर का भव्य दर्शन कर सकते हैं। 

भव्यता को चार चांद लगेगा

इस मंदिर के निर्माण की निगरानी कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के साथ ही आसपास के स्थानों को भी भव्य रूप दिया जाएगा। रास्ता चौड़ीकरण से लेकर यहां की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अन्य कई कार्य किये जाएंगे। यहां की प्रकाश व्यवस्था भी बेहद ही अलग होगी।

Share this: