Do you know these benefits of camphor, it will solve your problems in a jiffy, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : कपूर की महत्ता धर्म ग्रंथों से लेकर, पूजा स्थलों, यहां तक घरों में भी सर्वविदित है। इसके औषधीय गुण जहां आसपास के वातावरण को सुरक्षित और सुगंधित रखता है, वहीं इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। बहुत कम लोग ही जानते होंगे, ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के मुताबिक यह कपूर आपकी कई परेशानियों को चुटकियों में हल करते हैं। यह आपकी लाइफस्टाइल संबंधी दिक्कत भी दूर करता है। बहुत ही आसानी से उपलब्ध कपूर में क्या-क्या गुणकारी तत्व है और यह हमारे लिए किस तरह फायदेमंद है, आइए आज डालते हैं इस पर नजर…
इन परेशानियों को दूर करता है कपूर
✓ पूजा, औषधि और सुगंध तीनों ही उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कपूर का प्रयोग होता है। इससे जहां नेगेटिव एनर्जी दूर होती है, वहीं कपूर की खुशबू मन को एकाग्र कर देती है। माना जाता है कि इससे अग्नि, कफ और वात का नाश होता है।
✓कपूर का तेल त्वचा के रक्त प्रवाह को सही रखता है।
✓सूजन, मुहांसे और तैलीय त्वचा के इलाज में भी इसका उपयोग लाभकारी है।
✓ अर्थराइटिस के दर्द से राहत पाने के लिए कपूरयुक्त मरहम का उपयोग लाभकारी है। गर्दन में दर्द होने पर कर्पूर युक्त बाम लगाने पर शीघ्र आराम मिलता है।
✓ कफ की वजह से छाती में होने वाली अकड़न से अगर आप परेशान हैं तो कपूर का तेल मलने से राहत मिलती है।
✓ गर्मियों के मौसम में कोई सिर दर्द से परेशान है तो कपूर के साथ शुंठी, अर्जुन की छाल और सफेद चंदन को पीसकर उसका लेप बनाकर लगाने से आराम मिलता है।
✓ सर्दी जुकाम होने पर गर्म पानी में कपूर डालकर भाप लेने से फौरन राहत मिलती है।
✓खांसी होने पर सरसों या तिल के तेल में कपूर मिलाकर पीठ और छाती पर मालिश करें, राहत मिलेगी।
✓कपूर बालों के लिए भी गुणकारी है। प्रदूषण और खराब पानी के इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या के अलावा डैंड्रफ आदि से लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से फायदा होता है।
✓ इसी तरह थोड़ा सा कपूर पीस लें और उसमें दो चम्मच लैवेंडर का तेल मिला लें और इसे स्प्रे बोतल में डाल कर घर में छिड़कें, यह बिल्कुल रूम फ्रेशनर जैसा काम करेगा।
✓त्वचा की खुजली और जलन होने पर एक कप नारियल तेल में एक चम्मच पीसा हुआ कपूर मिलाकर लगाएं, काफी लाभ होगा।
✓सर्दियों में फटी एड़ियों का सबसे बेहतर इलाज कपूर को ही माना जाता है।