Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious, do you know budhwar ko kyon Puja ki jaati hai Ganpati ki, lord Ganesha : भगवान गणेश की महत्ता को भला कौन नहीं जानता। देवताओं में सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा होती है। गणपति को बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। गणपति अपने भक्तों की पीड़ा भी हर लेते हैं, इस कारण इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। भगवान गणेश की पूजा के लिए शास्त्रों में बुधवार का दिन समर्पित किया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं, क्यों गणपति बुधवार के दिन पूजे जाते हैं। बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन होता है और यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए सर्वाधिक उपयुक्त और श्रेष्ठ माना जाता है। वैसे हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी अथवा देवता की पूजा-उपासना के लिए समर्पित है। इसी तरह बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा का विधान है। शास्त्रों कीमान्यता है कि यह दिन भगवान गणेश को अतिप्रिय होता है और इस दिन की गई पूजा-उपासना से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी इच्छाओं को पूरे करते हैं।
बुधवार से भगवान गणेश का विशेष संबंध
पौराणिक कथा के अनुसार जब माता पार्वती द्वारा भगवान गणेश की उत्पत्ति की गई, तब कैलाश पर्वत पर बुध देव भी मौजूद थे। इसलिए गणेश जी की पूजा के लिए उनके प्रतिनिधि वार बुध हुए और इस कारण बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान हुआ। एक अन्य मान्यता के अनुसार भगवान भोले शंकर जब त्रिपुरासुर का वध करने में असफल हुए तो उन्होंने इसपर विचार किया कि आखिर वे असफल क्यों हो गए और उनके कार्य में क्या विघ्न पड़ा। फिर उन्हें ज्ञान हुआ कि वे गणेश की अर्चना के बिना ही युद्ध करने लगे थे। इसके बाद गणेश जी की पूजा की गई। उन्हें फूल-माला चढ़ाए गए और लड्डुओं का भोग लगाया गया है। इसके बाद जब युद्ध हुआ तो त्रिपुरासुर परास्त हुआ। यही वह कारण है कि हर कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है, ताकि कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाए।
बुधवार को ऐसे करें भगवान गणेश को प्रसन्न
बुधवार को भगवान गणेश के साथ ही बुध देव की भी पूजा करें। इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं और बुध देव की भी कृपा प्राप्त होती है। बुधवार के दिन पूजा में गणेश जी को मोदक का भोग जरूर लगाएं। इससे बुध ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं। वहीं, शमी के पत्ते भगवान गणेश को चढ़ाने से बुद्धि-विवेक में वृद्धि होती है। बुधवार को गणेश जी की पूजा करें और घर से सौंफ खाकर निकलें। इससे कार्य में सफलता मिलती है। अविवाहित लोग पूजा में भगवान गणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।