Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : क्या आपके हाथ में नहीं टिकता पैसा? तुरंत करें यह काम, हो जाएगा…

Dharm adhyatm : क्या आपके हाथ में नहीं टिकता पैसा? तुरंत करें यह काम, हो जाएगा…

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, vastu Shastra, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious : जीवन में पैसों की किल्लत आम बात है। पैसा आज की सबसे बड़ी जरूरत है।इसके बिना बात बनती ही नहीं। जीवन को सरल और सहज बनाने के लिए पैसा बहुत आवश्यक है।  धन की कमी के कारण जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार लक्ष्मी जी को धन की देवी माना जाता है। लेकिन कभी -कभी कुछ ऐसा हो जाता है जब लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं और आशीर्वाद नहीं देतीं।घर में मौजूद निगेटिव ऊर्जा इस काम में आग में घी डालने का काम करती है। इसलिए वास्तु शास्त्र की मदद से समय रहते इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

नकारात्मक ऊर्जा को रखें दूर

नकारात्मक ऊर्जा का जब घर में वास हो जाता है तो घर में धन संबंधी समस्याएं आने लगती हैं। घर के सदस्यों का व्यवहार मधुर नहीं रह जाता है। आलस्य  छा जाता है और एक खास किस्म की नीरसता मन-मस्तिष्क में अपनी जगह बना लेती है। ह जिस कारण तनाव के कारण व्यक्ति सही और गलत का अंतर समय पर नहीं कर पाता  और मुसीबतों के जाल में व्हीर जाता है।

घर के मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक, खुश होंगी मां लक्ष्मी

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में यदि धन की कमी महसूस होने लगे। खर्चे बढ़ने लगें तो सबसे पहले नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के प्रयास करने चाहिए। नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नित्य सुबह और शाम माता लक्ष्मी की पूजा और आरती करें। शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। घर में दुख, उदासी से भरे पोस्टर न लगाएं। घर में धूप और अगरबत्ती जलाएं और गायत्री मंत्र का जप  करें।

Share this: