Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : खाद्य पदार्थों का हाथ से गिरना होता है अशुभ ! काली मिर्च, सरसों तेल, नमक व पानी से भरे गिलास के गिरने पर ये होते हैं अशुभ प्रभाव  

Dharm adhyatm : खाद्य पदार्थों का हाथ से गिरना होता है अशुभ ! काली मिर्च, सरसों तेल, नमक व पानी से भरे गिलास के गिरने पर ये होते हैं अशुभ प्रभाव  

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious  : जीवन में अनेक बार कुछ काम करते हुए जाने-अनजाने चीजें हाथ से छूट जाती हैं। वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों का गिरना अशुभ माना जाता है। इन वस्तुओं के गिरने का कुछ न कुछ प्रभाव व्यक्ति पर भी पड़ता है। कहा जाता है, इन चीजों का गिरना व्यक्ति को संकट में डाल सकता है। उसे धन हानि से लेकर कर्ज तक में डूबना पड़ सकता है। हम आपके साथ साझा कर रहे हैं कि किन चीजों का गिरना अशुभ माना जाता है।

चावल

यदि किसी के हाथ से चावल छूट कर गिर जाये, तो समझ जायें कि घर से धन की देवी मां लक्ष्मी जल्द ही दूर होनेवाली है। इतना ही नहीं, कई प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। व्यक्ति को धन हानि के साथ अधिक खर्च होने का भी यह संकेत होता है।

पानी से भरा हुआ गिलास का गिरना

वास्तु शास्त्र की मानें, तो यदि किसी व्यक्ति के हाथ पानी भरा गिलास गिरता है, तो यह उसके लिए अपशकुन है। यदि व्यक्ति के हाथ से पानी भरा गिलास गिर जाये, तो समझ जायें कि उसकी तबीयत जल्द खराब होनेवाली है। इतना ही नहीं, वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी ग्रस्त हो सकता है।

हाथ से सरसों तेल का गिरना

यदि किसी व्यक्ति के हाथ से सरसों तेल गिरता है, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार जल्द ही वह कर्ज में डूबनेवाला है। सरसों तेल के गिरने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है।

हाथ से नमक का गिरना

अगर किसी व्यक्ति के हाथ से नमक गिर जाये, तो समझ जायें कि जल्द ही उस पर कोई बड़ा संकट आनेवाला है। इतना ही नहीं, यह इस ओर भी इशारा करता है कि व्यक्ति को किसी काम में असफलता मिल सकती है।

काली मिर्च का गिरना

यदि व्यक्ति के हाथ से काली मिर्च गिरे, तो समझ जायें कि उसकी परेशानी और ज्यादा बढ़नेवाली है। इतना ही नहीं, व्यक्ति का अपने किसी नजदीकी से रिश्ता भी खराब हो सकता है।

Share this: