dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : मानों न मानों, अगर सूर्य कमजोर तो तरक्की के योग पर ग्रहण लगना ही है। ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो जब व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है तो अच्छी नौकरी, वेतन और कार्यस्थल में समस्याएं हावी रहती हैं। लेकिन, कुछ उपायों से सूर्य की कमजोर स्थिति को कुंडली में मजबूत किया जा सकता है। आपको पता ही होगा, सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है। यह निर्णायक ग्रह भी है।
जीवन में सूर्य की अहम भूमिका, करें ये काम
जीवन में सूर्य की अहम भूमिका है। सूर्य की कृपा प्राप्त होने पर व्यक्ति को जीवन में यश, मान-सम्मान और धन की प्राप्ति होती है। कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर इस ग्रह से संबंधित दान से व्यक्ति को लाभ मिलता है। सूर्य की पूजा आप चाहें तो स्वयं वरना किसी योग्य गुरु से करवा सकते हैं। इसके साथ ही ओम घृणि सूर्याय नम: मंत्र का रोजाना एक माला जाप करना चाहिए। साथ ही हर रविवार को तीन बार आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।
ब्रह्ममुहूर्त में सूर्यदेव को अर्पित करें जल
अगर किसी जातक को नौकरी में परेशानी आ रही है या उच्चाधिकारी आपसे बेवजह नाराज रहते हैं। तो आपको सूर्यदेव की कृपा प्राप्त करनी चाहिए। ऐसे में आप बेहद सरल उपाय कर सूर्यदेव को प्रसन्न कर सकते हैं। आप रोजाना सुबह जल्दी स्नान आदि कर सूर्यदेव को जल अर्पित करें। वहीं, ब्रह्ममुहूर्त में सूर्यदेव को जल अर्पित करने से और भी अच्छा फल प्राप्त होता है।