Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : सोमवार को करेंगे ये उपाय तो होगी मनोकामना पूरी, मिलेगा मनचाहा जीवन साथी 

Dharm adhyatm : सोमवार को करेंगे ये उपाय तो होगी मनोकामना पूरी, मिलेगा मनचाहा जीवन साथी 

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious : सोमवार का दिन देवाधिदेव महादेव का माना जाता है। जो औघड़दानी हैं, उन्हें प्रसन्न करना आसान है । उनका आशीर्वाद आप बेहद सहज भाव से पा सकते हैं। बस आप सच्चे मन से शिवलिंग पर जल से ही अभिषेक कर ले। यदि आप सोमवार को विधि-विधान से बाबा की पूजा करते हैं। तब मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।  मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए भी सोमवार के दिन व्रत रखने का विधान है। आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में बताएं कुछ उपाय  जिससे आप मनचाहा जीवनसाथी पा सकते है बल्कि आपकी इच्छित मनोकामना भी पूरी हो सकती है।

‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र के जप से पूरी होगी मनोकामना 

भगवान शिव का सबसे सहज मंत्र है  ‘ॐ नम: शिवाय’, जिसे सहज तरीके से जप किया जा सकता है। सोमवार के दिन आप इस मंत्र का एक माला जाप करे। जब आप जाप कर रहे हैं तब अपनी मनोकामना का स्मरण करते हुए भगवान शिव का ध्यान करे। इसका आपके जीवन में अद्भुत प्रभाव दिखेगा। इससे आपकी समस्याएं दूर होंगी और मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।

व्रत रख शिवलिंग पर चढ़ाएं केसर मिश्रित दूध

यदि किसी की शादी में देरी हो रही है तब उसे सोमवार का व्रत करना चाहिए। इस दिन आप व्रत में मंदिर जाए और शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल से अभिषेक करे। दूर्वा में हल्दी और दही लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाए।  इससे बाबा आपकी मनोकामना जल्द पूरी करते है और शादी में आ रही अड़चन दूर होती है। जिससे शादी के शुभ योग बनने लगते हैं।

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करे मानस का पाठ 

आप मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए मानस का पाठ करेंगे  तब भी काफी लाभ मिलता है। माता पार्वती ने प्रभु को पाने के  लिए तपस्या की थी , इसका जिक्र मानस में आया है। यदि सच्चे जीवन साथी को पाने लिए गोस्वामी तुलसीदास जी रचित रामचरितमानस के शिव-पार्वती विवाह प्रसंग को सोमवार को पढ़ी जाय । तब शिवजी प्रसन्न होते है और अच्छे जीवन साथी पाने की मनोकामना पूरी होती है। 

शिवलिंग का करें फल के रस से अभिषेक 

यदि आपकी कुंडली में विवाह का योग नहीं बन पा रहा है, उसमें किसी तरह का अवरोध उत्पन्न हो रहा है। तब आप भगवान चंद्रमौलेश्वर शिव का अभिषेक करें। 

सोमवार के दिन आप किसी शिवालय में जाए। यहां आप जलाभिषेक के उपरांत पांच फलों के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। यदि आप नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को इस विधि से अभिषेक करते है तब आपके विवाह के मार्ग में उत्पन्न अवरोध दूर हो जाएगा। जिससे जल्द ही जल्द ही आपके विवाह के योग बनेंगे।  

219b1d27 8f23 4ac9 beb1 4677c9ab8394 1

Share this: