Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious : सनातन धर्म में शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर वे प्रसन्न होते हैं। शनिवार को कई छोटी-छोटी चीजें की जा सकती हैं। इस दिन अगर आप पूरे मनोयोग से कुछ खास काम करते हैं तो धन, सुख-समृद्धि, रोजगार, शनि दोष से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आपके अच्छे दिन की शुरुआत भी हो जाएगी। यदि आप निम्नलिखित कार्यों को शनिवार को करेंगे तो सच में आपका जीवन संवर जाएगा। आपको क्या करना है , हम बताते हैं…
शनिवार को यह काम जरूर करें
✓शनिवार की शाम काले कुत्ते अथवा काली गाय को रोटी खिलाएं।
✓इस दिन शनि यंत्र की पूजा करें।
✓एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें तथा उस पात्र को तेल सहित दान करें।
✓जहां तक संभव हो, नीले वस्त्र धारण करें।
✓हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
✓शनिवार के दिन हनुमान जी को पान चढ़ाएं। उन्हें लाल पुष्प अर्पित करें।
✓शनिवार के दिन भगवान शिव की पूजा शुभ मानी जाती है, अत: शिव पूजन अवश्य करें।
✓कार्य पर जाते समय नीला रूमाल साथ में रखकर घर से निकलें।
[ज्यादा से ज्यादा मंत्र- ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:’ का जाप करें।
✓शनिवार को लोहे की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक सामान न खरीदें।
✓शनिवार के दिन तिल का सेवन तथा तिल मिले जल से स्नान करें।
✓शनि मंदिर में नीले या जामुनी पुष्प चढ़ाएं।
✓शनिवार के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है।
✓शनिवार को शनि मंदिर में इमरती तथा तेल से बने व्यंजनों का भोग चढ़ाएं।