Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : संकट से बचना है तो रविवार को भूलकर भी न करें ये काम

Dharm adhyatm : संकट से बचना है तो रविवार को भूलकर भी न करें ये काम

Share this:

If you want to avoid trouble then do not do this work even by mistake on Sunday, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : हमारे धर्म में हर दिन किसी न किसी दिन को देवी-देवता को समर्पित माना गया है। रविवार भी इन्हीं में से एक है। हमारे शास्त्रों में यह दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है। मान्यता है कि जिस पर सूर्य की कृपा हो जाए, वह हमेशा स्वस्थ और हर दृष्टि से सम्पन्न रहता है। उसे यश की प्राप्ति होती है।  वह खूब तरक्की करता है। इससे इतर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार  लोगों को कुछ काम रविवार को बिल्कुल नहीं करने चाहिए। ऐसा  करने से घर-परिवार में संकट का दौर शुरू हो जाता है। आखिर रविवार को क्या न करें…, आइये जानें 

मांस-मदिरा का सेवन न करें

रविवार को भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन न करें। साथ ही शनि देवता से जुड़ी चीजों को खाने से भी बचना चाहिए। ऐसा न करने पर सूर्य और शनि दोनों का कोप भाजन बनना पड़ता है। इस दिन पश्चिम दिशा में यात्रा न करें। कहते हैं कि इस दिन इस दिशा में शूल रहता है, जिससे यात्रा में अनिष्ट की आशंका रहती है। अगर जाने की मजबूरी हो तो घी या दलिया खाकर जाएं।

काले, नीले या कत्थई रंग के कपड़े न पहनें

रविवार के दिन काले, नीले या कत्थई रंग के कपड़े न पहनें। इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है, जिससे घर में बीमारी और गरीबी का प्रवेश होता है।

सूर्य से जुड़ीं चीजों को बेचना नहीं चाहिए

रविवार को सूर्य देवता से जुड़ी किसी भी चीज को नहीं बेचना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली की स्थिति कमजोर हो जाती है और जीवन में दुर्भाग्य का प्रवेश हो जाता है। तांबे से जुड़ी चीजें तो और भी न बेंचें।

सूर्यास्त से पहले भोजन कर लें

रविवार को हर हाल में सूर्यास्त से पहले भोजन कर लें। साथ ही रविवार को नमक न खाएं। ऐसा न करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं और कार्यों में व्यवधान भी आता है।

Share this: