Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm – adhyatm, religious, Ranchi news, Jharkhand news : राजधानी के जयप्रकाश नगर, खादगढ़ा (सुखदेव नगर थाना के सामने) श्री गणेश-लक्ष्मी मंदिर का गणपति महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को धूमधाम से हुआ। मंदिर की संस्थापक अध्यक्ष रानी कुमारी एवं समाजसेवी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रीगणेश लक्ष्मी मंदिर समिति से जुड़े सभी सदस्यों एवं ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंगलवार को कलश स्थापना एवं विशेष पूजा अर्चना के साथ ही 09 दिवसीय गणेशोत्सव का शुभारम्भ हुआ।
संध्या आरती का आयोजन
श्रीमती रानी कुमारी ने बताया कि 28 सितम्बर (बुधवार)को संध्या 6:00 बजे से संध्या आरती का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाभोग प्रसाद वितरण एवं रात्रि में 9:00 बजे भजन जागरण का आयोजन किया जायेगा। इसमें भजन गायकों द्वारा भजनों की भव्य प्रस्तुति की जायेगी वहीं, 29 सितंबर (गुरुवार) को हवन एवं कलश विसर्जन के साथ ही गणपति महोत्सव का समापन होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से गणपति महोत्सव के सफल आयोजन में यथासम्भव सहयोग की अपील की है।