Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious : ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपायों का उल्लेख है, जिसमें बताया गया है कि क्या करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। कहते हैं, यदि सुबह की शुरुआत अच्छी हो जाये, तो पूरा दिन अच्छा रहता है। आइए, जानते हैं, सुबह के समय ऐसा क्या करें, जिससे जीवन में हमेशा समृद्धि बनी रहे और सभी कष्ट दूर रहें।
ऐसा करने से जीवन में आती है सुख और समृद्धि
✓सुबह उठ कर भगवान का स्मरण करें और घर के मुख्यद्वार को पानी से साफ करें। इसके बाद द्वार को रंगोली और तोरणद्वार से सजायें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर को सुख-समृद्धि से भर देती हैं।
✓सुबह और शाम के समय घर के बाहर दीपक जलायें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों की झोली खुशियों से भर देती हैं।
✓सुबह के समय तुलसी की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। साथ ही, जल भी अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा इस पवित्र पौधे के सामने प्रत्येक संध्या घी का दीपक जलायें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं।
✓प्रतिदिन सुबह के समय सूर्य देव को जल अर्पित करें। ऐसा करने से ग्रहों के राजा कुंडली में मजबूत होते हैं और इंसान की जिन्दगी को वैभव से भर देते हैं।
✓सुबह पूजा के बाद माथे पर चंदन अवश्य लगायें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और घर में रहने के लिए चली आती हैं।